Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली से पकड़े गए ISIS के आंतकी से बरामद हुई हथियार और अन्य सामान की पूरी डिटेल

दिल्ली से पकड़े गए ISIS के आंतकी से बरामद हुई हथियार और अन्य सामान की पूरी डिटेल

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस आतंकी के पास से दो प्रेशर कुकर, 30 बोर की एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आतंकी ने कुछ राउंड पुलिस पर फायरिंग भी की थी।

Reported by: Kumar Sonu @Sonu_indiatv
Published : Aug 22, 2020 12:13 pm IST, Updated : Aug 22, 2020 12:13 pm IST
Details of arms and other items recovered from ISIS terrorist caught from Delhi- India TV Hindi
Image Source : PTI Details of arms and other items recovered from ISIS terrorist caught from Delhi

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस आतंकी के पास से दो प्रेशर कुकर, 30 बोर की एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आतंकी ने कुछ राउंड पुलिस पर फायरिंग भी की थी। इसकी उम्र 30 साल है और यह हार्ड कोर ट्रेंड आतंकी है। इसने उत्तराखंड समेत तीन चार अपने ठिकाने बताए है, उसी हिसाब से रेड्स हो रही है। जानकारी के मुताबिक हरकत उल हर्ब से इसका संबन्ध नही है। इसके निशाने पर कौन कौन था इसकी पूछताछ जारी है। सूत्रों के मुताबिक बड़ी साजिश रची गई थी।

ये ISIS का मुख्य आतंकी

स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक ये आईएसआईएस का मुख्य आतंकी है। ये उनसे प्रेरित आतंकी नही है। इसने उत्तराखंड समेत तीन चार अपने ठिकाने बताए है, उसी हिसाब से रेड्स हो रही है। जानकारी के मुताबिक हरकत उल हर्ब से इसका संबन्ध नही है। यह हार्डकोर आतंकी है जो रेकी करने आया था। इसके निशाने पर कौन कौन था इसकी पूछताछ जारी है। सूत्रों के मुताबिक बड़ी साजिश रची गई थी।

आतंकी का नाम अबू यूसुफ

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आतंकी का नाम अबू यूसुफ है। बताया जा रहा है कि आतंकी के निशाने पर एक महत्वपूर्ण शख्सियत थी। अबू युसूफ के साथ एक और आतंकी था, जो फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

पुलिस की छापेमारी जारी

दिल्ली पुलिस का कहना है कि आईएसआईएस के आतंकी दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला करना का प्लान बना रहे थे। लोन वुल्फ अटैक का प्लान था। कई जगह की आतंकी ने रेकी की थी। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली कुछ लोग अबू यूसुफ को संसाधन मुहैया करा रहे थे, उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement