Friday, May 03, 2024
Advertisement

गर्मी की छुट्टियों में पाना है रेल में कंफर्म टिकट, तो रेलवे रिजर्वेशन में करें इसका इस्तेमाल

भारतीय रेल में अलग–अलग कोटा के तहत ऑनलाइन भी बुकिंग करवाई जा सकती है। इतना ही नहीं कुछ श्रेणियों में रेल टिकट पर भी छूट मिलता है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 13, 2018 7:33 IST

गर्मी की छुट्टियों में पाना है रेल में कंफर्म टिकट, तो रेलवे रिजर्वेशन में करें इसका इस्तेमाल

गर्मी की छुट्टियों में पाना है रेल में कंफर्म टिकट, तो रेलवे रिजर्वेशन में करें इसका इस्तेमाल

लेडीज कोटा
किसे मिलता है – 45 साल से ज्यादा उम्र की महिला। प्रेगनेंट महिला के केस में उम्र की पाबंदी नहीं।
क्या चाहिए होगा – प्रेगनेंट महिलाओं के केस में डॉक्टर की ओर से जारी किया गया प्रेगनेंसी सर्टिफिकेट। बाकी महिलाओं के केस में उम्र का प्रमाणपत्र

हैंडिकैप कोटा
किसे मिलता है – 40 या उससे ज्यादा प्रतिशत वाले फिजिकली हैंडिकैप यात्रियों को।
क्या चाहिए होगा – रेलवे की ओर से जारी किया गया हैंडिकैप सर्टिफिकेट।

ड्यूटी पास कोटा
किसे मिलता है – सिर्फ ऑफिशियल काम के लिए ट्रैवल करने वाले रेलवे कर्मचारियों को।
क्या चाहिए होगा – पास की कॉपी और ऑन ड्यूटी प्रूफ।

रोड साइड या रिमोट लोकेशन कोटा
बड़े स्टेशनों के बीच जो स्टेशन कंप्यूटराइज्ड नेटवर्क (पैसेंजर्स रिजर्वेशन सिस्टम) से न जुडे़ हों वहां इस कोटे में रिजर्वेशन होता है। अधिकतर एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में इस कोटे के तहत अलग से सीटें रहती हैं।

रेल इम्प्लाई या प्रिविलेज कोटा
किसे मिलता है – रेल कर्मचारियों और उनके परिवार को नॉन ऑफिशियल यात्रा के लिए।
क्या चाहिए होगा – रेलवे पास या प्रिविलेज पास की कॉपी।

युवा कोटा
किसे मिलता है – 15 से 45 साल के बीच के बेरोजगार लोगों को।
क्या चाहिए होगा – बर्थ सर्टिफिकेट, नरेगा के तहत या सरकारी एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement