Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

हरियाणा में कोरोना वायरस के 316 नये मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 3,597 पहुंचा

हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 316 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,597 पहुंच गया। राज्य के गुरुग्राम जिले में अकेले 153 नए मरीज पाए गए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 05, 2020 23:52 IST
Haryana's COVID-19 tally reaches 3,597 with 316 fresh cases; Gurgaon reports 153 cases- India TV Hindi
Image Source : PTI Haryana's COVID-19 tally reaches 3,597 with 316 fresh cases; Gurgaon reports 153 cases

चंडीगढ़: हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 316 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3,597 पहुंच गया। राज्य के गुरुग्राम जिले में अकेले 153 नए मरीज पाए गए। राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि गुरुग्राम में अकेले कोविड-19 के 153 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण कुल मामले बढ़कर 1,563 हो गए हैं। 

राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नये मामलों में से 59 फरीदाबाद जिले से, 22 चरखी दादरी से, 14 पलवल से, 12 कुरुक्षेत्र से, 11 रेवाड़ी से, नौ हिसार से, सात करनाल से, छह अंबाला से, चार-चार रोहतक और नारनौल से, तीन-तीन नूंह और फतेहाबाद से, दो-दो मामले जींद, झज्जर और सिरसा से, एक-एक मामला कैथल, पानीपत और पंचकुला में सामने आए हैं। 

राज्य में 2,364 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,209 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में संक्रमण के मामलों के दोगुने होने की अवधि छह दिन जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर घटकर 33.61 प्रतिशत हो गई है जो बृहस्पतिवार को 34.23 फीसदी थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement