Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोलकाता में मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को सड़क से किडनैप कर गैंगरेप

कोलकाता में मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को सड़क से किडनैप कर गैंगरेप

पश्चिम बंगाल में मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं के लिए बने एक आश्रय गृह की एक महिला का सड़क से अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 14, 2019 9:37 IST
Mentally ill woman rape, Mentally ill woman raped, Mentally ill woman raped Kolkata- India TV Hindi
Mentally ill woman abducted from road, gangraped in Kolkata | PTI Representational

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं के लिए बने एक आश्रय गृह की एक महिला का सड़क से अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया गया। पुलिस ने बुधवार इस बारे में जानकारी देते हए बताया कि घटना तब हुई जब महिला ताला तोड़कर बाहर चली गई थी। कोलकाता के पंच सायर क्षेत्र में आश्रय गृह के पास की सड़क से 38 वर्षीय महिला को कुछ पुरुष उठाकर जबरन कार में ले गए और सोमवार और मंगलवार की रात उसके साथ बलात्कार किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस ने बताया, ‘महिला जब पंच सायर पुलिस थाने की सीमा अंतर्गत अकेले सड़क पर घूम रही थी तभी कुछ लोग महिला को जबरन वाहन के भीतर ले गए। महिला ने आरोप लगाया कि वे लोग उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गए और एक खाली जमीन पर बाहर निकालकर वहां बार-बार उससे बलात्कार किया।’ इसके बाद महिला को कार के भीतर लाकर पीटा गया और सुबह सोनारपुर के पास एक स्थान पर बाहर निकाल दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने पीड़िता को सुबह देखा और उससे बात करने के बाद उसे टिकट खरीदकर दिया ताकि वह ट्रेन से बालीगंज पहुंच सके। अधिकारी के अनुसार मंगलवार सुबह बालीगंज स्टेशन पहुंचने के बाद महिला गरियाहाट स्थित अपने एक परिजन के घर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि महिला यह नहीं बता सकी कि उसके साथ कार में कितने लोग थे लेकिन इसकी संभावना है कि आरोपी महिला को जानते थे। जांच अधिकारी ने कहा, ‘हमने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है और क्षेत्र के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है।’ (भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement