Thursday, March 28, 2024
Advertisement

स्वास्थ्य क्षेत्र में जल्द होंगे सुधार, विचार कर रहा है नीति आयोग

नीति आयोग बृहत्तर भलाई के लिये पारंपरिक और आधुनिक रवैये को एक साथ मिलाते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के कई विचारों पर गौर कर रहा है। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: October 25, 2020 14:55 IST
स्वास्थ्य क्षेत्र में जल्द होंगे सुधार, विचार कर रहा है नीति आयोग- India TV Hindi
Image Source : FILE स्वास्थ्य क्षेत्र में जल्द होंगे सुधार, विचार कर रहा है नीति आयोग

नई दिल्ली: नीति आयोग बृहत्तर भलाई के लिये पारंपरिक और आधुनिक रवैये को एक साथ मिलाते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के कई विचारों पर गौर कर रहा है। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने रविवार को इसकी जानकारी दी। पॉल ने कहा कि सरकार चिकित्सा की पारंपरिक प्रणाली (होम्योपैथी और आयुर्वेद) के साथ-साथ आधुनिक चिकित्सा पद्धति (एलोपैथी) को मजबूत करने के लिये प्रतिबद्ध है। 

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बढ़िया विचार है कि लोगों की भलाई के लिये पारंपरिक चिकित्सा तथा आधुनिक चिकित्सा प्रणालियों को एक साथ लाया जाये। एकीकृत चिकित्सा के अभ्यास के तरीके भी उपलब्ध हैं।’’ पॉल ने कहा कि यह काफी हद तक पहले से ही शुरू हो चुका है और अब हाइपरटेंशन समेत कई बीमारियों के लिये उपचार में योग हिस्सा बनाया जा चुका है। 

उन्होंने कहा, ‘‘समाज के बड़े लाभ के लिये इन दृष्टिकोणों को तारतम्य बिठाने की गुंजाइश है। एक शोध संस्थान के रूप में, हम स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के कई विचारों को देख रहे है और लोगों की भलाई के लिए पारंपरिक तथा आधुनिक दृष्टिकोणों अधिक तालमेल की संभावनाओं पर गौर कर रहे हैं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement