Saturday, May 18, 2024
Advertisement

ओडिशा में कोविड-19 के 2,917 नये मामले आए, 45 मरीजों की मौत

ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 से 45 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 4,154 पर पहुंच गयी जबकि 2,917 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,19,026 हो गयी। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 03, 2021 15:55 IST
Odisha logs 2,917 new COVID-19 cases, 45 fresh fatalities- India TV Hindi
Image Source : PTI ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 से 45 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 4,154 पर पहुंच गयी।

भुवनेश्वर: ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 से 45 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 4,154 पर पहुंच गयी जबकि 2,917 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,19,026 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। चक्रवाती तूफान यास से प्रभावित कुछ जिले जैसे बालासोर, मयूरभंज, कटक, खुर्दा और भद्रक में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के 100 से अधिक मामले आ रहे हैं।छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा से सटे हुए पश्चिमी जिलों में हालात काफी हद तक ठीक हो रहे हैं। संक्रमण के नये मामलों में 1,677 मामले पृथकवास केन्द्रों से सामने आए जबकि शेष 1,240 मामले स्थानीय संपर्क के जरिए आए।

खुर्दा जिले में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 549 नये मामले दर्ज किए गए, इसके बाद कटक में 422, बालासोर में 237, मयूरभंज में 165 और जाजपुर में संक्रमण के 218 नये मामले आए। इस बीच, राज्य सरकार ने पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र के जिलों में स्थिति में सुधार होने के मद्देनजर पाबंदियों में कई प्रकार की ढील दी है। 

खुर्दा जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक नौ मरीजों की मौत हुई। बारगढ़ और कटक में पांच-पांच मरीजों की मौत हुई। इनके अलावा ढेंकनाल में चार जबकि कोरापुट, संबलपुर, सुबर्नापुर और सुंदरगढ़ में संक्रमण से तीन-तीन मरीजों की मौत हुई। ओडिशा में इस समय 30,557 मरीज उपचाराधीन हैं। 

ओडिशा में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 3,265 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 8,84,262 हो गयी। राज्य में अब तक 1.39 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिनमें से 71,554 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। राज्य में संक्रमण की दर 6.57 प्रतिशत है। 

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement