
जयपुर: राजस्थान में दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में एक महिला ने कथित तौर पर अपने तीन मासूम बच्चों को मारने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना अधिकारी अशोक झाझड़िया ने बताया कि लहाडी का वास गांव निवासी काली मीणा (30) ने अपनी पुत्री नकिता (06), पुत्र बिटटू (04) को जहर देकर मार दिया और एक अन्य तीन माह की पुत्री को गला दबाकर मारने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि मृतका ने संभवत: पारिवारिक कलह के चलते यह कदम उठाया है। मृतका का पति चेन्नई में मजदूरी करता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है।