Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजस्थान के सवाई माधोपुर में VHP की रैली पर मस्जिद के सामने पथराव, कस्बे में तनाव

राजस्थान के सवाई माधोपुर में VHP की रैली पर मस्जिद के सामने पथराव, कस्बे में तनाव

राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुरसिटी कस्बे में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद (VHP) की ओर से निकाली जा रही एक रैली पर फव्वारा चौक के पास एक मस्जिद और आसपास के घरों से पथराव किए जाने के बाद कस्बे में तनाव उत्पन्न हो गया।

Reported by: PTI
Published : Aug 25, 2019 05:53 pm IST, Updated : Aug 25, 2019 05:53 pm IST
vhp rally- India TV Hindi
vhp rally

जयपुर: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुरसिटी कस्बे में रविवार को विश्व हिन्दू परिषद (VHP) की ओर से निकाली जा रही एक रैली पर फव्वारा चौक के पास एक मस्जिद और आसपास के घरों से पथराव किए जाने के बाद कस्बे में तनाव उत्पन्न हो गया।

गंगापुर सिटी के वृत्ताधिकारी (सर्किल ऑफिसर) प्रतापमल ने बताया कि कस्बे में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और कस्बे में शांति है।

गंगापुर सिटी के उपखंड मजिस्ट्रेट विजेन्द्र मीणा ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद की ओर से निकाली जा रही एक रैली पर मस्जिद और उसके आसपास के घरों से पथराव किया गया जिसके बाद कस्बे में तनाव उत्पन्न हो गया। हालांकि, पत्थरबाजी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि कस्बे में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल कस्बे में शांति है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement