Friday, March 29, 2024
Advertisement

अतीक अहमद को प्रयागराज ला रहे पुलिसकर्मियों के मोबाइल हुए जब्त, केवल इन अधिकारियों को मिली है इजाजत

माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी STF की 45 सदस्यीय टीम प्रयागराज ला रही है। उसे सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जा रहा है। इस बीच खबर मिली है कि ब्रज वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों के पास मोबाइल नहीं है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Rituraj Tripathi Published on: March 26, 2023 23:15 IST
 Atique Ahmed- India TV Hindi
Image Source : PTI अतीक अहमद

नई दिल्ली: माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। यूपी STF की 45 सदस्यीय टीम उसे सड़क मार्ग से प्रयागराज ला रही है। इस बीच खबर मिली है कि ब्रज वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों के पास मोबाइल नहीं है। केवल 5 पुलिस अधिकारियों के पास मोबाइल है, बाकी 40 पुलिसकर्मियों के मोबाइल को जमा करा लिया गया है। 

दरअसल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साबरमती जेल पहुंची टीम में सिर्फ 5 अधिकारियों को ही मोबाइल रखने की इजाजत दी गई है। आईपीएस अभिषेक भारती के अलावा एक अन्य आईपीएस और तीन डीएसपी को मोबाइल रखने की इजाजत है।

17 पुलिसकर्मियों का किया गया ट्रांसफर 

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद गैंग के मददगार पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में प्रयागराज जिले में तैनात 17 और पुलिसकर्मियों को हटाए जाने की खबर है। प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर करते हुए उन्हें अलग-अलग जनपदों और पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में भेजा गया है। बता दें कि इससे पहले भी 9 पुलिसकर्मियों को हटाया जा चुका है। 

जिन पुलिसकर्मियों को हटाया गया है उनमें एक दरोगा, एक उर्दू अनुवादक, चार सिपाही और 11 हेड कांस्टेबल शामिल हैं। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इन सभी के बारे में शासन तक शिकायत पहुंची थी। इस बात की भी चर्चा है कि यह सभी अतीक अहमद गैंग के मददगार हैं।

ये भी पढ़ें- 

दिल्ली: दिवंगत BJP नेता सुषमा स्वराज की बेटी 'बांसुरी' को पार्टी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें उनके बारे में 

'अतीक अहमद को प्रयागराज लाने वाली गाड़ी पलट जाएगी', अखिलेश के इस बयान पर यूपी के डिप्टी CM ने कही ये बात

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement