Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में कई बार पलटा टैंकर, डैशबोर्ड कैमरे में कैद हुआ खतरनाक एक्सीडेंट; देखें VIDEO

ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में कई बार पलटा टैंकर, डैशबोर्ड कैमरे में कैद हुआ खतरनाक एक्सीडेंट; देखें VIDEO

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में एक पानी का टैंकर बुरी तरह पलट गया। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि टैंकर 3 से 4 बार पलट गया।

Reported By : T Raghavan Written By : Shailendra Tiwari Published : Apr 15, 2025 07:15 am IST, Updated : Apr 15, 2025 07:15 am IST
bengaluru- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB ओवरटेक करने के चक्कर में पलटा टैंकर

अक्सर आपने सड़कों पर देखा होगा कुछ लोग टशन दिखाने के चक्कर में तेज रफ्तार में अपनी बाइक, कार आदि वाहन निकालते हैं, जिसके गुजरते ही आप एक पल के लिए डर जाते हैं कि कहीं आपको टक्कर न लग जाए। ओवरटेक करने के चक्कर में न जाने इस देश में कितने ही हादसे होते रहते हैं लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है। ऐसी ही एक वीडियो कर्नाटक से सामने आ रहा है। जहां एक ट्रक को एक टैंकर फुल स्पीड में ओवरटेक करने के फिराक में था, पर वह जैसे ही ट्रक के पास पहुंचा वह बुरी तरह पलट गया।

ट्रक से निकलना चाहता था आगे

यह खतरनाक घटना बेंगलुरु की है, यहां एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में एक पानी का टैंकर पलट गया। पहले वह टैंकर एक ट्रक का पीछे चल रहा था, लेकिन अचानक टैंकर चालक को जानें क्या सूझी उसने ट्रक को तेज स्पीड में ओवरटेक करने की सोची। ट्रक के करीब जैसे ही टैंकर आया वह बुरी तरह सड़क पर बुरी तरह गोते लगाते हुए पलट गया।

दोमसंद्रा की ओर जा रहा था टैंकर

यह घटना सोमवार दोपहर में बेंगलुरू में घटी, पानी का टैंकर वरथुर से दोमसंद्रा की ओर जा रहा था। यह दुर्घटना ट्रक से आगे चल रहे एक कार में पीछे की ओर लगे डैश कैम पर कैद हो गई। जिसमें साफ-साफ दिख रहा कि टैंकर चालक तेजी के साथ ट्रक को पीछे करने की कोशिश में था। इसके बाद जैसे ही वह ट्रक के किनार पहुंचा वह किनारे से ही उसे ओवरटेक करने के लिए बाईं ओर मोड़ा, लेकिन चालक टैंकर पर से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद टैंकर किसी फिल्मी दृश्य के जैसे एक-दो नहीं बल्कि 4 बार पलटी खा गया। 

बाल-बाल बचा ट्रक

जबकि वहीं टैंकर के पीछे वाला ट्रक समय पर ब्रेक लगाकर रुक गया और वह पानी के टैंकर से टकराने से बच गया। इस घटना में टैंकर का चालक और सह-चालक बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें:

अमेरिका ने शेयर की तहव्वुर राणा से जुड़ी अहम जानकारियां, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

DB स्टॉक घोटाला: CBI ने पुष्पजीत पुरकायस्थ और संदीप गुप्ता को गिरफ्तार किया

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement