Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Breaking News in Hindi Highlights: देश और दुनिया की बड़ी खबरें, यहां पढ़िए एक क्लिक पर

Breaking News in Hindi: देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरें अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर पाना चाहते हैं तो इस लाइव ब्लॉग को पढ़ें। यहां आपको देश में घटने वाली प्रमुख घटनाओं, राजनीतिक हलचल और विदेशों के बड़े अपडेट्स मिलेंगे।

Edited By : Swayam Prakash, Rituraj Tripathi Updated on: November 14, 2022 0:04 IST
हिंदी ब्रेकिंग न्यूज- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हिंदी ब्रेकिंग न्यूज

Breaking News in Hindi: हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है? जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से छूट ना जाएं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरें और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। पढ़ें दिन भर के बड़े अपडेट्स...

Latest India News

Breaking News in Hindi Live 13 November

Auto Refresh
Refresh
  • 11:28 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दिल्ली में सोमवार से चला सकेंगे BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल वाहन

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल वाहन मालिकों के लिए बड़ी खबर है। वाहन मालिक सोमवार (14 नवंबर) से दिल्ली में इन वाहनों को चला सकेंगे। 

  • 10:15 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कंबोडिया दौरे से वापस लौटे

    उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कंबोडिया दौरे से वापस लौट आए हैं।


     

  • 10:11 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    गुजरात चुनाव: वढवाण से बीजेपी ने जगदीश भाई मकवाना को बनाया उम्मीदवार

    गुजरात चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने वढवाण सीट से जगदीश भाई मकवाना को अपना उम्मीदवार बनाया।  

  • 9:54 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    दिल्ली पार्टी मुख्यालय में हो रही बीजेपी महासचिवों की बैठक

  • 8:42 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    कांग्रेस की दिल्ली नगर निगम-2022 के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी मिली

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली नगर निगम-2022 के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी दे दी है। 

  • 8:11 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    भारी बारिश के कारण मयिलादुथुराई जिले के स्कूलों और कॉलेजों में कल के लिए छुट्टी घोषित

  • 7:09 PM (IST) Posted by Deepak Vyas

    खतौली: मदन भैया होंगे रालोद और सपा गठबंधन के प्रत्याशी

    मुज़्ज़फरनगर की खतौली विधानसभा उपचुनाव में रालोद और सपा गठबंधन के प्रत्याशी होंगे मदन भैया।

  • 6:11 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    खंभालिया सीट से चुनाव लड़ेंगे आप के सीएम उम्मीदवार

    आम आमदी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए घोषणा करते हुए कहा कि, गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस इसुदान गढ़वी खंभालिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। 

  • 5:35 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    फरीदाबाद से ग्वालियर जा रहे ट्रक में लूट, 2 गिरफ्तार

    एसपी देहात, मथुरा त्रिगुण ने बताया कि एक ट्रक फरीदाबाद से ग्वालियर जा रहा था जिसमें 125 फ्रिज थे। उसे कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिया गया था। ट्रक को माल के साथ रिकवर किया गया है, 2 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है।

     

  • 5:06 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    गुजरात विधानसभा चुनाव: इस सीट से चुनाव लड़ेंगे AAP के सीएम पद के उम्मीदवार

    आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार इसुदन गढ़वी खंभालिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। 

     

  • 5:04 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    हरिद्वार: एलईडी बल्ब बनाने वाली एक कंपनी में आग लगी

    हरिद्वार में एलईडी बल्ब बनाने वाली एक कंपनी में आग लगी है। 4 फायर टेंडर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। इस बात की जानकारी CFO नरेंद्र सिंह कुंवर ने दी है। 

  • 4:32 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    दिल्ली: भजनपुरा से हथियारों का बहुत बड़ा जखीरा पकड़ा गया

    भजनपुरा से हथियारों का बहुत बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। 3 लोग पकड़े गए हैं जो बागपत के रहने वाले हैं। कुछ दिन पहले पानीपत ज़िले में इन्होंने एक हत्या की थी और ये आकर दिल्ली में छिपे हुए थे। इस बात की जानकारी रवींद्र यादव, विशेष CP, क्राइम ब्रांच, दिल्ली ने दी है। 

  • 3:45 PM (IST) Posted by Rituraj Tripathi

    मुंबई: एक रात में 32 करोड़ का सोना जब्त

    मुंबई में एक रात में 32 करोड़ का सोना जब्त किया गया है। 2 अलग-अलग केस में 61 किलो गोल्ड बरामद हुआ है और कुल 7 लोग अरेस्ट हुए हैं। 53 किलो गोल्ड के अलावा 8 किलो गोल्ड और पकड़ा गया है। 2 अलग अलग केस में पकड़ा गया कुल 61 किलो गोल्ड मुम्बई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से मिला है। दुबई से आ रहे एक पुरुष और 2 महिला यात्रियों को गोल्ड के साथ अरेस्ट किया गया है। इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ 88 लाख रुपए है। इसके पहले दोहा से आए 4 भारतीय नागरिकों के पास से 53 किलो गोल्ड पकड़ा गया था। कुल बरामद सोने की कीमत 32 करोड़ रुपए है।

  • 2:47 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 53 किलो सोना पकड़ा

    मुंबई एयरपोर्ट पर 53 किलो सोने पकड़ा गया है। इस सोने की कीमत 28 करोड़ से ज्यादा की है। इस मामले में 4 आरोपियों को कस्टम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्ता दो आरोपियों के पास से 14-14 किलो सोना और तीसरे के पास से 13 किलो सोना और चौथे के पास से 12 किलो सोना मिला है।

    रिपोर्ट- राजीव सिंह

  • 2:02 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सेंट्रल जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर और सुपरिटेंडेंट को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

    सेंट्रल जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर और सुपरिटेंडेंट को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। अंकलेश्वर के इन दोनों अधिकारियों को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। इन दोनों ने एक ट्रांसपोर्टर से जांच के बहाने रिश्वत मांगी और सीबीआई के ऑपरेशन में फंस गए। छापेमारी के दौरान दोनों अधिकारियों ने 1.97 लाख रुपये नकद जब्त किए।

    रिपोर्ट- अभय पराशर/निर्णय कपूर

  • 1:17 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    सैफई में अखिलेश यादव की मीटिंग खत्म, कल डिंपल यादव करेगी नामांकन

    यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सैफई में अखिलेश यादव की सपा नेताओं के साथ मीटिंग खत्म हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के प्रतिनिधित्व वाली मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डिंपल यादव कल यानी 14 नवंबर को नामांकन भरेंगी।

     

  • 12:26 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में एक चोर ने की 65 वर्षीय भिखारी महिला की हत्या

    मुंबई के महालक्ष्मी इलाके में एक चोर ने 65 वर्षीय वृद्ध भिखारी महिला की हत्या कर दी। महालक्ष्मी के धोबीघाट के पास ये घटना हुई। शनिवार की रात भिखारी महिला शारदा केशव वाघमारे अपना बैग लेकर सोई थी कि तभी आरोपी चोर शुभम बैग चुराने के लिए पहुंचा लेकिन महिला की नींद खुल गई। जिसके बाद आरोपी ने महिला को जमीन पर धक्का दिया और उसके बाद बुरी तरह पीटा। इसमें शारदा नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी मौत हो गई।

    रिपोर्ट- राजीव सिंह

  • 11:32 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    भारत में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 12,307 हुई

    भारत में कोविड-19 के 734 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4,46,66,377, हो गयी। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 12,307 रह गयी है।

  • 11:21 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    हैदराबाद में हॉस्टल मारपीट मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी

    हैदराबाद में हॉस्टल में हुई मारपीट केस में रैगिंग वाले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जबकि कुल 10 लोगों के ऊपर मामला दर्ज हुआ है। डीसीपी जगदीश्वर रेड्डी जो इस मामले की तहकीकात कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि इस मामले में धार्मिक एंगल नहीं है क्योंकि रैगिंग करने वालों में हिन्दू और मुस्लिम छात्र मौजूद थे। रैगिंग करने वालो में फिलहाल 5 फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हैं।

    रिपोर्ट- सुरेखा

  • 10:34 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    नोएडा में एयर क्वालिटी बहुत खराब स्तर पर, कई इलाकों में धुंध

    उत्तर प्रदेश: नोएडा में एयर क्वालिटी बहुत खराब होने की वजह से धुंध है।  सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार नोएडा में AQI 341 (बहुत खराब) श्रेणी में है।

     

  • 10:09 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    भारत जोड़ो यात्रा का महाराष्ट्र में एक दिन का ब्रेक, 14 नवंबर को वाशिम के लिए फिर बढ़ेगी

    कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने रविवार को महाराष्ट्र में एक दिन का विराम लिया है और यह सोमवार को हिंगोली जिले के कलमनुरी से वाशिम के लिए प्रस्थान करेगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में यात्रा के छठे दिन शनिवार रात कलमनुरी में एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि उनके नेतृत्व में हो रहे इस पैदल मार्च का संदेश है कि भारत को बांटा नहीं जा सकता और नफरत को फैलने नहीं दिया जाएगा। 

  • 9:06 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में घायल मजदूरों का UP सरकार ने लिया संज्ञान

    जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में घायल मजदूरों का उत्तर प्रदेश सरकार ने संज्ञान लिया है। आतंकी हमले में घायल सभी मजदूर गोरखपुर के रहने वाले हैं। घायल मजदूरों की हर सम्भव मदद के लिए यूपी के गृह विभाग ने जम्मू कश्मीर के गृह विभाग से की फोन पर बात की है। घायलों के बेहतर इलाज के लिए आग्रह किया है।

    रिपोर्ट- विशाल सिंह

  • 8:45 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    नोएडा में पालतू कुत्ते/बिल्ली पालने वालों के लिए बड़ी खबर

    आज नोएडा प्राधिकरण की 207वीं बोर्ड की बैठक में पालतू कुत्ते/बिल्ली के कारण किसी अप्रिय घटना की स्थिति में ₹10000/-आर्थिक दण्ड (दिनांक 01.03.2023 से) लागू किए जाने के साथ घायल व्यक्ति/जानवर के इलाज का खर्च पालतू कुत्ते के मालिक द्वारा वहन किया जाएगा: CEO, नोएडा प्राधिकरण

     

  • 7:58 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    दिल्ली में AQI 320 (बहुत खराब) श्रेणी में, अक्षरधाम में दिखी धुंध

    दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी बहुत खराब होने की वजह से धुंध है। तस्वीरें अक्षरधाम क्षेत्र की हैं। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में AQI 320 (बहुत खराब) श्रेणी में है।

     

  • 7:24 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    तमिलनाडु में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात

    तमिलनाडु: मयिलादुथुराई के सिरकाली में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। इलाके में जलभराव हो गया जिस कारण लोगों को समस्या हो रही है, इसी दौरान एक तस्वीर सामने आई जहां लोग अपने पालतू को एक तरफ से दूसरी तरफ ले जाने के लिए कार्टन का सहारा लेते दिखे।

     

  • 6:29 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    जेल से रिहा हुए पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के चार दोषी

    तमिलनाडु: पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के चार दोषी त्रिची में विशेष शिविरों में पहुंचे अपराधी रॉबर्ट पायस और जयकुमार को पुझल केंद्रीय जेल से रिहा किया गया, मुरुगन और संथन को वेल्लोर केंद्रीय जेल से रिहा किया गया।

  • 6:26 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    डलास में दो पुराने युद्धक विमान एक एयर शो के दौरान टकराए

    एफएए ने जानकारी दी कि दो पुराने युद्धक विमान डलास में एक एयर शो के दौरान आपस में टकरा गए और दुर्घटनाग्रस्त हो गए। किसी भी संभावित हताहत के बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement