Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने PM मोदी से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने PM मोदी से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। पीएम मोदी ने तस्वीरें भी शेयर की हैं।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Oct 13, 2025 05:38 pm IST, Updated : Oct 13, 2025 05:38 pm IST
कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने PM मोदी से की मुलाकात।- India TV Hindi
Image Source : X/NARENDRAMODI कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने PM मोदी से की मुलाकात।

कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद इन दिनों अपने भारत के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि उनकी भारत यात्रा से द्विपक्षीय साझेदारी को नयी गति मिलेगी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कनाडा की विदेश मंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद का स्वागत किया। व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, कृषि और आपसी विकास एवं समृद्धि के लिए लोगों के बीच आदान-प्रदान में सहयोग को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की।'

पीएमओ ने जारी किया बयान

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “प्रधानमंत्री ने कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद का स्वागत किया और कहा कि उनकी यात्रा भारत-कनाडा द्विपक्षीय साझेदारी को नयी गति देने के लिए जारी प्रयासों में योगदान देगी।’’ बता दें कि इस साल मई में कनाडा की विदेश मंत्री का पदभार संभालने के बाद से अनीता आनंद पहली बार भारत की यात्रा पर आई हैं। बयान में कहा गया है कि बैठक के दौरान पीएम मोदी ने इस साल जून में जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा की अपनी यात्रा को याद किया और कहा कि उस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ "बेहद सार्थक" बैठक की थी। 

पीएम ने शेयर की तस्वीरें

पीएमओ ने कहा, “प्रधानमंत्री ने व्यापार, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, कृषि और दोनों देशों नागरिकों के बीच संबंधों में दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग के महत्व पर चर्चा की।” बता दें कि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी मुलाकात के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं। दरअसल, कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद की यात्रा को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को फिर से स्थापित करने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के भारत से संभावित संबंध होने से जुड़े तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद 2023 में बेहद खराब हो गए थे।

यह भी पढ़ें- 

Trump Israel Visit: डोनाल्‍ड ट्रंप का इजरायल की संसद में संबोधन, बोले- 'यह शांति की शुरुआत है'

इजरायली संसद को ट्रंप कर रहे थे संबोधित, हो गया हंगामा; देखें VIDEO

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement