Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Covid-19 Cases: दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में आए कोरोना के इतने मामले, जानें अन्य राज्यों का हाल

Covid-19 Cases: स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के साथ दिल्ली में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 19,73,394 हो गई है जबकि कोविड-19 से अबतक यहां 26,343 लोगों की मौत हुई है।

Shailendra Tiwari Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published on: August 10, 2022 8:36 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • दिल्ली में कोविड-19 से हुई 7 मरीजों की मौत
  • महाराष्ट्र में आए 1,782 नए मामले
  • जम्मू कश्मीर मिले 360 नए मरीज

Covid-19 Cases: दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 से 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई जो गत 180 दिनों में इस संक्रामक बीमारी से 24 घंटे के भीतर होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में 15.41% संक्रमण दर के साथ इस अवधि में कोरोना के 2,495 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। 

विभाग ने बताया कि इससे पहले 13 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अधिक 13 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई थी और 2,668 नए मामले आए थे। पिछले एक सप्ताह से कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं ,लेकिन डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें हल्के लक्षण सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के साथ दिल्ली में महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 19,73,394 हो गई है जबकि कोविड-19 से अबतक यहां 26,343 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में इस समय 8,506 उपचाराधीन मरीज हैं।

छत्तीसगढ़ में 255 नए मामले

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोविड-19 के 255 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,69,787 हो गई। राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 30 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 579 लोगों ने होम आइसोलेशन की अवधि पूरी की। राज्य में मंगलवार को दो मरीजों की मृत्यु हुई। 

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण के जो नए मामले आए, उनमें रायपुर से 70, दुर्ग से 50, राजनांदगांव से 13, बालोद से पांच, बेमेतरा से पांच, कबीरधाम से तीन, धमतरी से 11, बलौदाबाजार से 12, महासमुंद से सात मामले शामिल आए। शेष मामले अन्य जिलों से हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 11,69,787 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,52,778 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में 2926 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 14,083 लोगों की मौत हुई है।

जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के आए नए मामले

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 360 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से तीन मरीजों की मृत्यु हुई है। वहीं, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 626 नए मामले आए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 360 नए मामले आने से हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,743 हो गई है। वहीं, संक्रमण से तीन और मरीजों की मृत्यु होने से मृतक संख्या 4,160 हो गई है। उन्होंने बताया कि संक्रमण से जिन तीन मरीजों की मृत्यु हुई है वे कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों से थे।

 राज्य में वर्तमान में 4,338 उपचाराधीन मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 938 लोग संक्रमण से उबरे हैं जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 2,97,225 हो गई है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के 626 नए मामले आए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,70,827 हो गई है। उन्होंने बताया कि जम्मू संभाग से 114 मामले आए हैं, वहीं कश्मीर घाटी से 512 मामले आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 4,776 पर बनी रही। केंद्र शासित प्रदेश में 5,146 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि ठीक होने वालों की संख्या वबढ़कर 4,60,905 हो गई है।

महाराष्ट्र में आए 1,782 नए मामले

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,782 नए मामले आए हैं और संक्रमण से सात और मरीजों की मृत्यु हुई है। वहीं, पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में कोविड-19 के 28 नए मामले आए हैं और संक्रमण से दो लोगों की मृत्यु हुई है। राज्यों के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,62,519 हो गई और सात मरीजों की मृत्यु होने से महामारी से अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,150 हो गई है। सोमवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,005 नए मामले आए थे और चार मरीजों की मृत्यु हुई थी। मुंबई में कोविड-19 के 479 नए मामले आए, लेकिन संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई। अहमदनगर, सतारा और रत्नागिरि जिलों में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है। पुणे नगर निगम और कोल्हापुर जिला में दो-दो मरीज की मृत्यु हुई है। राज्य में मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है और वर्तमान में 11,889 मरीज उपचाराधीन हैं। 1,854 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 79,02,480 हो गई है। राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 98.02 प्रतिशत है। 

सिक्किम में 28 और संक्रमित

पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में कोविड-19 के 28 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,812 हो गई है, वहीं संक्रमण से दो और लोगों की मृत्यु होने से राज्य में अबतक महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 476 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी मिली। दैनिक संक्रमण दर 12.61 प्रतिशत रही। राज्य में वर्तमान में 417 उपचाराधीन मरीज हैं। संक्रमण से कुल 41,140 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 779 मरीज अन्य राज्य जा चुके हैं। सिक्किम में पिछले 24 घंटे में 222 नमूनों की जांच हुई है और अब तक कुल 3,66,636 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है। 

अरुणाचल प्रदेश में 41 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 41 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 66,246 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ.लोबसांग जाम्पा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या 296 पर स्थिर है और पिछले 24 घंटों के दौरान महामारी के कारण किसी अन्य कोविड-19 मरीज की मौत नहीं हुई। 

अधिकारी ने कहा कि नये मामलों में से नामसाई में 9, लेपरदा में 6, कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में 5, ऊपरी सियांग में 4 और पश्चिम कामेंग जिले में 3 मामले दर्ज किए गए। अरुणाचल प्रदेश में फिलहाल 295 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 65,655 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं, जिसमें मंगलवार को ठीक हुए 68 लोग शामिल हैं। डॉ. जाम्पा ने कहा कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 12,85,689 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें सोमवार को जांच किये गये 323 नमूने शामिल हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement