Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नीले रंग के सूटकेस में मिली युवती की लाश, हत्या के बाद चलती ट्रेन से फेंकने की आशंका

नीले रंग के सूटकेस में मिली युवती की लाश, हत्या के बाद चलती ट्रेन से फेंकने की आशंका

बेंगलुरु के बाहरी इलाके चंदापुरा में एक युवती की लाश मिली है। युवती की लाश रेलवे पटरियों के किनारे सूटकेस में मिली। फिलहाल, पुलिस मृतका की पहचान करने में जुटी है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Malaika Imam Published : May 21, 2025 16:50 IST, Updated : May 21, 2025 17:03 IST
सूटकेस में मिली युवती की लाश
सूटकेस में मिली युवती की लाश

बेंगलुरु के बाहरी इलाके चंदापुरा में रेलवे पुल के पास सूटकेस में एक युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवती की उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कहीं और की गई और फिर शव को सूटकेस में बंद कर चलती ट्रेन से यहां फेंका गया है।

रेलवे पटरियों के किनारे मिला सूटकेस

अज्ञात युवती का शव चंदापुरा रेलवे पुल के पास होसुर मेन रोड से सटी रेलवे पटरियों के किनारे नीले रंग के सूटकेस में मिला। सुबह के समय एक सूटकेस पड़ा हुआ मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूर्यानगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। बाद में, रेलवे पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवती की हत्या की आशंका

बेंगलुरु ग्रामीण जिले के एसपी सी.के. बाबा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, "मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि वारदात को कहीं और अंजाम दिया गया है और उसके बाद शव को सूटकेस में बंद कर ट्रेन से यहां फेंका गया है।"

मृतका की पहचान करने में जुटी पुलिस 

पुलिस फिलहाल मृतका की पहचान करने में जुटी है। आस-पास के इलाकों में लापता व्यक्तियों की शिकायतों की भी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों और समय का पता चल सके। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और सभी एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। इसके अलावा, रेलवे ट्रैक के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज से भी सबूत जुटाने की कोशिश में पुलिस जुटी है। इस सनसनीखेज घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें-

कौन था बसव राजू? एनकाउंटर में मारा गया 1 करोड़ का इनामी खूंखार शीर्ष नक्सली कमांडर

"यह भारत है, कन्नड़ नहीं बोलूंगी", SBI मैनेजर और कस्टमर के बीच छिड़ी बहस पर क्यों मचा बवाल? देखें VIDEO

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement