Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Good News: दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा को मिलेगी लग्जरी बस की कनेक्टिविटी, जानिए रूट, किराया और टाइमिंग

Good News: दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा को मिलेगी लग्जरी बस की कनेक्टिविटी, जानिए रूट, किराया और टाइमिंग

दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा और ग्रेटर नोएडा को लग्जरी बस की कनेक्टिविटी मिलने वाली है। कुछ ही दिनों में यह सर्विस शुरू हो जाएगी। इस बस सर्विस में यात्री को कई प्रीमियम सुविधाओं का लुत्फ उठा सकेंगे।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Niraj Kumar Published : Sep 05, 2025 05:59 pm IST, Updated : Sep 05, 2025 06:51 pm IST
bus service- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT दिल्ली एयरपोर्ट और नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच लग्जरी बस सर्विस

नई दिल्ली: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहनेवाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। जीएमआर एयरो के नेतृत्व वाली दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा और ग्रेटर नोएडा को लग्जरी बस की कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इसके लिए दुनिया के सबसे बड़े ट्रैवल-टेक ब्रांड, फ्लिक्सबस से समझौता किया गया है। कुछ ही दिनों में यह सर्विस शुरू होने वाली है। बता दें कि फ्लिक्सबस इंटरसिटी बस सेवाएं मुहैया कराने वाला एक बड़ा ब्रांड है। 

दिन में कितने घंटे उपलब्ध होगी बस सर्विस?

दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली यह बस सर्विस चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी। यह बस सर्विस नोएडा सेक्टर 16, बॉटनिकल गार्डन, गोल्फ कोर्स रोड, गौर सिटी, जेपी विशटाउन और परी चौक जैसे प्रमुख स्थानों कवर करेगी। इस बस सर्विस की खास बात यह है कि यात्री केवल 199 रुपये में इस लग्जरी बस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा की दूरी को तय करने में अनुमानित समय 130-180 मिनट के बीच होगा, जो ट्रैफिक पर निर्भर करेगा।

किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी?

इस बस सर्विस में यात्री कई प्रीमियम सुविधाओं का लुत्फ उठा सकेंगे, जिनमें रीयल-टाइम ट्रैकिंग, प्रशिक्षित चालक दल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, सीसीटीवी निगरानी, ​​पर्याप्त सामान रखने की जगह और बैठने के लिए लग्जरी सीटें  शामिल है। इस बस सर्विस का अपनी यात्रा में नोएडा सेक्टर 16, बॉटनिकल गार्डन, गोल्फ कोर्स रोड, गौर सिटी, जेपी विशटाउन और परी चौक जैसे प्रमुख स्थानों को कवर करेगी। विभिन्न ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म के जरिए इसके टिकट आसानी से बुक किए जा सकते हैं। इसके अलावा, दिल्ली एयरपोर्टके टर्मिनल 1 और 3 के अराइवल कैंपस में ऑफ़लाइन बुकिंग काउंटर पर भी इसके टिकट उपलब्ध होंगे।

DIAL के सीईओ ने क्या कहा?

DIAL के सीईओ, विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा: "फ्लिक्सबस के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में हवाई यात्रा और निर्बाध शहरी परिवहन के बीच की खाई को पाटना है। यह पहल यात्रियों के लिए सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क का विस्तार करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सार्वजनिक परिवहन के अधिक उपयोग को प्रोत्साहित करके और निजी वाहनों पर निर्भरता कम करके, हमारा लक्ष्य कार्बन उत्सर्जन कम करना, शहर की सड़कों पर भीड़भाड़ कम करना और हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी और यात्री आराम के नए मानक स्थापित करना है।"

Delhi airport, noida, bus

Image Source : REPORTER INPUT
दिल्ली एयरपोर्ट और नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच लग्जरी बसें चलेंगी

फ्लिक्सबस इंडिया के प्रबंध निदेशक सूर्या खुराना ने कहा: "हमारी आधुनिक बसें,यह सुनिश्चित करेंगी कि हर यात्रा सुगम और सुखद हो।  इसमें आरामदायक रिक्लाइनिंग सीटें और ऑन-बोर्ड कई सुविधाएं हैं। DIAL के साथ सहयोग हमारी भारत यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो स्थायी गतिशीलता और विश्व स्तरीय सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement