Sunday, June 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. India Pakistan Clash: PoK पर पीएम मोदी के बड़े ऐलान से पाकिस्तान में हड़कंप, आतंक पर जीरो टोलरेंस जारी रहेगा

India Pakistan Clash: PoK पर पीएम मोदी के बड़े ऐलान से पाकिस्तान में हड़कंप, आतंक पर जीरो टोलरेंस जारी रहेगा

India Pakistan Clash: पाकिस्तान के खिलाफ पीएम मोदी के सख्त रुख और पीओके पर बड़ा ऐलान करते ही खलबली मच गई है। पाकिस्तान पीएम मोदी का भाषण सुनने के बाद फिर बौखला गया है।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 13, 2025 0:17 IST, Updated : May 15, 2025 6:38 IST
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री।
Image Source : PTI नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री।

India Pakistan Clash: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आदमपुर एयरबेस पहुंचे और एयरफोर्स के जवानों से मिलकर उनके हौंसले को सलाम किया। इसस पहले सोमवार को रात 8 बजे उन्होंने देश को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की वजह बताई साथ ही पीओके को लेकर बड़ा ऐलान किया। पीएम मोदी ने कहा कि सीजफायर के लिए पाकिस्तान ने भारत के डीजीएमओ से तब संपर्क किया, जब उसके आर्मी बेस पर भारत ने तबाही मचा दी और पाकिस्तान की सभी मिसाइलों व ड्रोन को हवा में ही ध्वस्त कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित हुआ है, बंद नहीं। अब आतंकी हमला हुआ तो पाकिस्तान ने में फिर घुसकर मारेंगे। अब आतंकी और पाकिस्तान को अलग नहीं समझेंगे। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अब बात सिर्फ पीओके पर होगी। इससे पाकिस्तान बौखला गया है। 

 

Latest India News

India Pakistan Clash: PoK पर पीएम मोदी के बड़े ऐलान से पाकिस्तान में हड़कंप

Auto Refresh
Refresh
  • 9:49 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    भारतीय जवानों का हौंसला बुलंद है-एकनाथ शिंदे

    मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन करता हूं कि वे उन जवानों से मिलने गए जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया। आज उन्होंने जवानों और देश की जनता से संवाद किया। वे आदमपुर एयरबेस पर गए और जवानों का हौंसला बढ़ाया। ऑपरेशन सिंदूर कामयाब हुआ और पाकिस्तान को अपनी जगह दिखाई गई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर कोई भी आतंकी हमला होता है तो उसे युद्ध समझा जाएगा। भारतीय जवानों का हौंसला बुलंद है।"

     

  • 9:46 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    शहीद बीएसएफ कांस्टेबल दीपक चिंगाखम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

    इंफाल (मणिपुर): पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए बीएसएफ कांस्टेबल जीडी दीपक चिंगाखम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

  • 9:44 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सेना ने आतंकवादियों और पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया-दानिश अंसारी

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, "इस बार हमारी वीर सेना ने आतंकवादियों और पाकिस्तान को जवाब दिया है ये अभूतपूर्व था। पूरे देश को हमारे सैनिकों पर गर्व है। पीएम मोदी आज सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए आदमपुर एयर बेस गए और उनसे मुलाकात की। भारत ने इस बार बहुत स्पष्ट और साफ संदेश दिया है कि अगर भारत को कोई छेड़ेगा है तो हम घर में घुसकर मारेंगे। हमें अपनी भारतीय सेना पर बहुत गर्व है।"

     

  • 5:47 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कश्मीर समेत सभी मुद्दों का द्विपक्षीय हल होगा, भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं-विदेश मंत्रालय

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारा लम्बॆ अरसे से यही राष्ट्रीय पक्ष रहा है कि भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय तरीके से ही हल करना है। इस नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जैसा कि आप जानते हैं, लंबित मामला केवल पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा किए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है।

  • 5:29 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    70 देशों को दी गई ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी

    डायरेक्टर जनरल डीआईए ले. जनरल डीएस राणा ने 70 देशों को पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए इंडियन आर्म्ड फोर्स द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी।  

  • 5:07 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पाकिस्तान दुनिया के सामने बेनकाब हो गया: नरेंद्र मोदी

    महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी का दिल से अभिनंदन करता हूं। कल उन्होंने कहा है कि अब सिर्फ आतंकवाद और PoK पर बात होगी। पाकिस्तान का रवैया देखकर भारत आगे का एक्शन लेगा। हमारे जवान पूरी तरह तैयार हैं। ऑपरेशन सिंदूर एक तरह से कामयाब हो गया है। पाकिस्तान दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है।'

  • 5:04 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मुंबई में कल शाम बीजेपी की तिरंगा यात्रा

    मुंबई बीजेपी कल शाम 4 बजे तिरंगा यात्रा निकालेगी। मुंबई के ऐतिहासिक अगस्त क्रांति मैदान से गिरगांव के शहीद तुकाराम ओंबले स्मारक तक करीबन डेढ़ किलोमीटर पैदल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी । मुंबई बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल होंगे। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार जैसे बड़े नेता भी तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे।

     

  • 3:47 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है-पीएम मोदी

    आदमपुर एयर बेस में जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपके पराक्रम के वजह से आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस ऑपरेशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा....आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है... ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। ये भारत की नीति, नियत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है...

  • 11:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शोपियां में ढेर हुआ एक आतंकी

    सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 1 आतंकी को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों द्वारा 2 और आतंकियों को घेरा जा चुका है।

  • 11:42 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    साउथ ब्लाक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बड़ी बैठक

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली में साउथ ब्लॉक में मौजूदा हालात की समीक्षा कर रहे हैं। बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, थलसेनाध्यक्ष, नौसेनाध्यक्ष, वायुसेना के उपप्रमुख और रक्षा सचिव मौजूद हैं।

  • 8:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जम्मू कश्मीर के रियासी में फिर खुले स्कूल

    भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त होने के बाद सामान्य स्थिति बहाल होने पर जम्मू कश्मीर के रियासी में स्कूल पुनः खुले।

  • 8:50 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राजस्थान के बाड़मेर में स्थिति सामान्य

    राजस्थान के बाड़मेर में स्थिति सामान्य है और लोग अपने काम पर सामान्य रूप से जा रहे हैं। कल रात यहां ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की कोई खबर नहीं मिली।

  • 8:49 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आतंकवाद के खिलाफ हमारी धारणा साफ है: दिलीप घोष

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, 'जो युद्ध विराम हुआ था, लोग तरह-तरह की बातों से सरकार पर टिप्पणी दे रहे थे, इसलिए सरकार को अपनी तरफ से स्पष्टीकरण दिया। प्रधानमंत्री ने सबके सामने सब साफ कर दिया है कि क्या स्थिति है और भारत अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटा है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी धारणा साफ है। पाकिस्तान के बारे में हमारी धारणा बिल्कुल साफ है। इसलिए इस पर अलग से कोई और चर्चा होने की संभावना नहीं है। यह महत्वपूर्ण था। प्रधानमंत्री ने सारी बातें साफ कर दी हैं और पाकिस्तान को सुधरने का मौका दिया गया। दुनिया जिस स्थिति में चल रही है, कोई भी लड़ाई नहीं चाहता है, भारत नहीं चाहता है कि लड़ाई हो। पाकिस्तान एक पागल देश है, कुछ भी करता है।'

  • 6:49 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    PM मोदी के संबोधन पर बीजेडी नेता का आया रिएक्शन, कहा-सेना की बहादुरी और पराक्रम को सलाम

  • 6:27 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    सीजफायर के तीसरे दिन जम्मू-कश्मीर की सुबह में हालात दिखे सामान्य

  • 5:48 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    दिल्ली की सीएम रेखागुप्ता और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुद्वारे में टेका मत्था

  • 5:46 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने लिया राजधानीवासियों का हालचाल

    दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने लिया राजधानीवासियों का हालचाल

  • 4:04 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    भारत-पाकिस्तान में सीजफायर पर बोला बांग्लादेश, कहा-दक्षिण एशिया में स्थिरता जरूरी

  • 3:32 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर बोले मौलाना खालिद राशिद फरंगी, कही ये बात

  • 3:29 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    इंडिगो के बाद अब एयर इंडिया ने भी जारी की अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी, जानें क्या कहा

  • 2:34 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    PM मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर त्रिपुरा भाजपा अध्यक्ष का आया बयान, कही ये बात

  • 2:03 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    भारत ने स्टील, एल्युमीनियम पर अमेरिका के खिलाफ जवाबी शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा

    भारत ने स्टील व एल्युमीनियम पर अमेरिकी शुल्क के जवाब में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के मानदंडों के तहत सोमवार को अमेरिका पर जवाबी शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा। डब्ल्यूटीओ ने एक बयान में कहा, “सुरक्षा उपायों के तहत भारत में उत्पादित स्टील व एल्युमीनियम उत्पादों के अमेरिका में आयात पर 7.6 अरब अमरीकी डॉलर का असर पड़ेगा, जिस पर शुल्क संग्रह 1.91 अरब अमरीकी डॉलर होगा।” बयान के अनुसार, भारत द्वारा रियायतों के प्रस्तावित निलंबन के परिणामस्वरूप अमेरिका में उत्पादित उत्पादों से समान शुल्क वसूला जाएगा।

  • 1:41 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    पाकिस्तान ने कल्पना नहीं की थी भारत उन पर इतना बड़ा पलटवार कर सकता है-पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों समेत दूसरी बार पलटवार में पाकिस्तान के आर्मी बेस को भी तहस-नहस कर दिया। पाक ने कल्पना नहीं की थी भारत उन पर इतना बड़ा पलटवार कर सकता है। 

  • 1:10 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता-पीएम मोदी का पाकिस्तान को बड़ा संदेश

    खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता-पीएम मोदी का पाकिस्तान को बड़ा संदेश 

  • 1:09 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    पीएम मोदी ने साफ संदेश दिया कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती

    पीएम मोदी ने साफ संदेश दिया कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती

  • 1:09 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    पाकिस्तान सरकार जिस तरह से आतंकवादियों को खाद-पानी दे रहा है, वह उस देश को ही खत्म कर देगा-पीएम मोदी

    पाकिस्तान सरकार जिस तरह से आतंकवादियों को खाद-पानी दे रहा है, वह उस देश को ही खत्म कर देगा-पीएम मोदी

  • 1:08 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    पाकिस्तान से तनाव के बीच तुर्किये में तस्कर से जुड़े मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़

    पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच पंजाब पुलिस ने तुर्किये में रह रहे एक तस्कर से जुड़े मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी और हवाला गिरोह पर एक बड़ी कार्रवाई में, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने तुर्किये में रह रहे तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ ​​नव भुल्लर से जुड़े एक मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और उसके तीन सदस्यों गुरदीप सिंह उर्फ ​​साब, प्रदीप शर्मा और मनी शर्मा को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 1.01 किलोग्राम हेरोइन, 1.06 करोड़ रुपये का हवाला धन (84.02 लाख रुपये नकद और 22 लाख रुपये फ्रीज बैंक खातों में) तथा नोट गिनने वाली एक मशीन और एक कार बरामद की गई।

  • 12:54 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    13 मई के लिए इन 5 शहरों के लिए इंडिगो ने रोकी उड़ान

    इंडिगो ने 13 मई के लिए जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। विमानन कंपनी ने सोमवार रात 11 बजकर 38 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नवीनतम घटनाक्रम के मद्देनजर और आपकी सुरक्षा को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई 2025 के लिए रद्द कर दी गई हैं।’’

  • 12:42 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    इंडिगो ने यात्रियों के लिए जारी की नई एडवाइजरी

  • 12:28 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत निर्मित हथियारों ने अपनी प्रमाणिकता भी साबित कीः पीएम मोदी

     पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत में निर्मित हथियारों की प्रामाणिकता साबित हुई। भारत ने नए युग के युद्ध में अपनी श्रेष्ठता साबित की। पाकिस्तान के सभी मिसाइलों और ड्रोन को भारत ने हवा में ही मार गिराया।

  • 12:24 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    पाकिस्तान और भारत के डीजीएम के बीच बातचीत के बाद हुआ ये फैसला

  • 12:23 AM (IST) Posted by Dharmendra Mishra

    भारत-पाकिस्तान सीजफायर पाक डीजीएमओ के आग्रह पर किया गया-पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने अपने संबोधन में साफ कह दिया कि सीजफायर पाकिस्तान के आग्रह पर किया गया है। उनको एक मौका दिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर अभी बंद नहीं हुआ है। अब आतंकी हमला हुआ तो फिर आतंकियों और पाकिस्तान की सरकार को अलग नहीं समझेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement