Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

Kargil Vijay Diwas: राहुल गांधी और कई कांग्रेस नेताओं ने 'करगिल विजय दिवस' पर शहीदों को किया नमन, कहा- देश हमेशा आपके बलिदानों का ऋणी रहेगा

Kargil Vijay Diwas: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को 'करगिल विजय दिवस' पर शहीदों को नमन किया और सेना के शौर्य व वीरता को याद किया।

Shashi Rai Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: July 26, 2022 12:13 IST
Kargil Vijay Diwas- India TV Hindi
Image Source : PTI Kargil Vijay Diwas

Highlights

  • राहुल गांधी और कई कांग्रेस नेताओं ने 'करगिल विजय दिवस' पर शहीदों को किया नमन
  • देश हमेशा आपके बलिदानों का ऋणी रहेगा: प्रियंका गांधी

Kargil Vijay Diwas: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को 'करगिल विजय दिवस' पर शहीदों को नमन किया और सेना के शौर्य व वीरता को याद किया। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए हमारे जांबाज जवानों ने करगिल युद्ध में हिंदुस्तान की जीत का परचम लहराया था। सेना ने अपने शौर्य और वीरता से तिरंगे पर कभी आंच नहीं आने दी। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले प्रत्येक सेनानी को श्रद्धांजलि।' 

देश हमेशा आपके बलिदानों का ऋणी रहेगा: प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, 'करगिल युद्ध में अपने शौर्य व पराक्रम से तिरंगे की आन-बान-शान की रक्षा करने वाले सभी सैनिकों को नमन। युद्ध में शहीद हुए सभी सैनिकों व सैन्य अधिकारियों को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि। देश हमेशा आपके बलिदानों का ऋणी रहेगा। जय हिंद!' राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी 'विजय दिवस' पर शहीदों को नमन किया। 

26 जुलाई 1999 को मिली जीत

भारतीय सेना ने लद्दाख में करगिल के ऊंचे पतर्वतीय इलाकों में करीब तीन महीने चले युद्ध के बाद जीत की घोषणा करते हुए 26 जुलाई 1999 को 'ऑपरेशन विजय' की सफलता का एलान किया था। भारतीय वायुसेना ने करगिल की चोटियों पर कब्जा जमाए पाक सैनिकों के खिलाफ मिग-27 और मिग-29 का इस्तेमाल किया था। मिग-27 की मदद से इस युद्ध में उन जगहों पर बम गिराए गए जहां पाक सैनिकों ने कब्जा जमा लिया था। इसके अलावा मिग-29 करगिल में बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ। इस विमान से पाक के कई ठिकानों पर आर-77 मिसाइलें दागी गईं थीं।

भारत की जीत को याद करने लिए 26 जुलाई को ‘करगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।  आज करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के 23 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर देशभर में वीर सूपतों को नमन किया जा रहा है।  जम्मू में करगिल विजय दिवस के अवसर पर करगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को बलिदान स्तम्भ पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement