Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 21 फीसदी उम्मीदवार दागी और 33% हैं करोड़पति; ADR के आंकड़े आए सामने

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 21 फीसदी उम्मीदवार दागी और 33% हैं करोड़पति; ADR के आंकड़े आए सामने

लोकसभा चुनाव का शंखनाद 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इसी बीच दूसरे चरण के फेज के लिए एडीआर की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक, दूसरे चरण में 21 फीसदी उम्मीदवार पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जबकि 33% करोड़पति हैं।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Apr 17, 2024 13:14 IST, Updated : Apr 17, 2024 13:14 IST
Lok Sabha elections 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Lok Sabha elections 2024

नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं, जो 1 जून तक चलेंगे और 4 जून को मतगणना की जाएगी। चुनाव का दूसरा चरण 26 अप्रैल को शुरू होगा। इसी दूसरे चरण के चुनाव को लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पाया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे कुल उम्मीदवारों में से 250 (21%) पर क्रिमिनल केस चल रहे हैं।

मैदान में 1198 उम्मीदवार

जानकारी दे दें कि दूसरे चरण में कुल 1198 उम्मीदवार मैदान में हैं। एडीआर ने 1192 उम्मीदवारों के एफिडेविट का एनालिसिस किया है। 6 उम्मीदवारों के एफिडेविट स्पष्ट नहीं होने के कारण उनके शामिल नहीं किया जा सका। ADR ने मंगलवार को बताया है कि दूसरे चरण में 1192 उम्मीदवारों से 250 (21%) पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जबकि 390 (33%) उम्मीदवार करोड़पति हैं। साथ ही उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹5.17 करोड़ आंकी गई है।

किस पार्टी में कितने अमीर?

1192 उम्मीदवारों में से 33% यानी 390 कैंडिडेट करोड़पति हैं। इनमें बीजेपी के 64, कांग्रेस के 62, JDU के 5, TMC के 4, शिवसेना यूटीबी के 4, समाजवादी पार्टी के 4, शिवसेना के 3, CPI(M) के 12, और CPI के 2 कैंडिडेट करोड़पति हैं। अगर इनका औसत निकाला जाए तो 2024 के लोकसभा के दूसरे चरण में हर कैंडिडेट के पास औसतन 5.17 करोड़ की संपत्ति है। पार्टीवार आंकड़े की बात करें तो कांग्रेस के 68 उम्मीदवारों के पास सबसे ज्यादा औसतन संपत्ति 39.70 करोड़ है।

इन 3 उम्मीदवारों की संपत्ति सबसे कम 

इस चरण के चुनाव में 6 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति जीरो घोषित की है। वहीं, 3 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 500 से 1,400 रुपये के बीच की बताई है। जानकारी दे दें कि 500 रुपये के साथ महाराष्ट्र की नांदेड़ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे लक्ष्मण नागोराव पाटिल सबसे कम संपत्ति घोषित करने वाले कैंडिडेट हैं। वहीं, केरल के कासरगोड लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश्वरी के.आर. ने अपनी संपत्ति महज 1,000 रुपये बताई है। जबकि महाराष्ट्र की अमरावती सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पृथ्वीसम्राट मुकिंदराव ने अपनी कुल संपत्ति 1,400 रुपये बताई है। 

इन 3 उम्मीदवारों की संपत्ति सबसे ज्यादा 

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले टॉप 3 कैंडिडेट में पहले नंबर वेंकटरमन गौड़ा हैं। कर्नाटक की मांड्या सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गौड़ा के पास 622 करोड़ से अधिक की चल और अचल संपत्ति है। वहीं, दूसरे स्थान पर कर्नाटक की बेंगलुरु ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डी.के.सुरेश हैं, जिनके पास 593 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। जबकि तीसरी सबसे धनी बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी हैं। मथुरा लोकसभा सीट से हेमा मालिनी के पास 278 करोड़ से अधिक की चल और अचल संपत्ति है। 

उम्मीदवारों का क्रिमिनल बैकग्राउंड

अपने चुनावी हलफनामे में 1192 में से 250 (21%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर चल रहे आपराधिक मामले की जानकारी दी है। 1192 में से 167 (14%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले की जानकारी दी है। वहीं, 32 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दोषसिद्ध मामले की जानकारी दी है। 3 उम्मीदवारों ने अपने IPC-302 के तहत हत्या से सम्बन्धित मामले घोषित किए हैं। लिस्ट में महिलाओं पर अत्याचार से जुड़े मामले की जानकारी देने वाले उम्मीदवार 25 हैं। इन 25 में से एक उम्मीदवार के पर IPC-376 के तहत दुष्कर्म से जुड़ा मामला दर्ज है। इसके अलावा, 21 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर भड़काऊ भाषण से जुड़े मामले की जानकारी दी है।

किस पार्टी में कितने अपराधी नेता?

दूसरे चरण में CPI के सभी 5 उम्मीदवारों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के सभी 4 उम्मीदवार, सीपीआई(एम) के 18 में से 14, शिवसेना के 3 में 2, कांग्रेस के 68 में से 35, शिवसेना UBT के 4 में से 2, बीजेपी के 69 में से 31, और JDU के 5 में से 2 उम्मीदवारों के खिलाफ क्रिमिनल केस चल रहे हैं। इसके अलावा CPI के 3, समाजवादी पार्टी के 2, CPI(M) के 7, कांग्रेस के 22, बीजेपी के 21, शिवसेना UBT और JDU का 1-1 प्रत्याशियों पर गंभीर क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

45 फीसदी 5वीं और 12वीं तक पढ़े

अगर इस चरण के उम्मीदवारों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो 533 (45%) कैंडिडेट 5वीं और 12वीं के बीच पढ़े हुए हैं। 574 (48%) उम्मीदवारों ने अपनी क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन या इससे अधिक बताई है। वहीं, 37 कैंडिडेट्स ने डिप्लोमा किया है। जबकि 37 कैंडिडेट्स सिर्फ साक्षर और 8 कैंडिडेट्स अनपढ़ हैं। वहीं, 3 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी क्वालिफिकेशन बताई ही नहीं है।

ये भी पढ़ें:

अयोध्या में बाजे बधाई,'रामलला'का यूं हुआ सूर्य तिलक-10 प्वाइंट्स में जानें सबकुछ

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement