Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पुलिस ने थाने में युवक को दो दिन तक जंजीरों से बांधकर रखा, सांसद ने वीडियो कॉल कर SP को दिखाई अमानवीय हरकत

पुलिस ने थाने में युवक को दो दिन तक जंजीरों से बांधकर रखा, सांसद ने वीडियो कॉल कर SP को दिखाई अमानवीय हरकत

बालासोर जिले के भोगराई पुलिस स्टेशन में एक युवक को जंजीरों से बांधकर रखा गया। भोगराई थाने की यह घटना ओडिशा में पुलिस की कार्यप्रणाली और मानवाधिकारों की रक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करती है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jun 20, 2025 10:41 IST, Updated : Jun 20, 2025 10:47 IST
युवक को दो दिन तक जंजीरों से बांधकर रखा
Image Source : INDIA TV युवक को दो दिन तक जंजीरों से बांधकर रखा

बालासोर: ओडिशा के बालासोर जिले के भोगराई पुलिस स्टेशन में एक युवक के साथ की गई अमानवीय हरकत का मामला अब प्रशासन के उच्च स्तर तक पहुंच गया है। दो दिन तक बिना केस दर्ज किए हाथ-पैरों में जंजीरें डालकर युवक को थाने में रखने के मामले में भोगराई थाना प्रभारी श्रीवल्लभ साहू को निलंबित कर दिया गया है।

युवक को हाथ-पैरों में लोहे की जंजीरें डालकर थाने में दो दिन तक रखा गया

दरअसल जयारामपुर गांव के रहने वाले कार्तिक चंद्र भोल को मोटरसाइकिल के लेन-देन से जुड़े एक मामूली विवाद में भोगराई थाने बुलाया गया था। लेकिन पुलिस ने न तो उसके खिलाफ कोई केस दर्ज किया और न ही कानूनी प्रक्रिया का पालन किया। इसके बजाय, युवक को हाथ-पैरों में लोहे की जंजीरें डालकर थाने में दो दिन तक रखा गया और उस पर शारीरिक अत्याचार भी किया गया।

बीजेपी सांसद ने एसपी को वीडियो कॉल कर दिखाई अमानवीय हरकत

कार्तिक की पत्नी ने जब उसे दो दिन तक नहीं देखा तो स्थानीय भाजपा नेता अशिष पात्रा से संपर्क किया। जब बालासोर के सांसद प्रताप सारंगी गुरुवार को भोगराई पहुंचे, तो अशिष पात्रा ने उन्हें घटना की जानकारी दी। सांसद ने तुरंत थाने जाकर युवक की हालत देखी और बालासोर SP राज प्रसाद को वीडियो कॉल के जरिए पूरी स्थिति दिखाई।

भोगराई थाना प्रभारी श्रीवल्लभ साहू निलंबित

घटना की जांच के बाद बालासोर के एसपी ने अपनी रिपोर्ट डीजीपी वाई.बी खुरानिया को भेजी। रिपोर्ट में पुष्टि की गई कि युवक को वास्तव में शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। IIC श्रीवल्लभ साहू की यह दलील कि "स्टाफ की कमी के कारण युवक को बांधना पड़ा", को DGP ने पूरी तरह अस्वीकार्य माना और कर्तव्य में लापरवाही के चलते साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

बीजेपी सांसद ने घटना की निंदा की

सांसद प्रताप सारंगी ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “भोगराई थाने में यह असभ्य परंपरा चल रही है। छोटे-छोटे मामलों में निर्दोष लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है, जबकि गंभीर अपराधों में आरोपी खुले घूम रहे हैं। इस मामले में न तो केस दर्ज हुआ और न ही जांच की गई, फिर भी युवक को सजा दी गई। यह पूरी तरह से अवैध है।”

IIC साहू का सस्पेंशन इस बात का संकेत है कि प्रशासन अब ऐसी घटनाओं पर आंख मूंदने के बजाय कार्रवाई के मूड में है। अब देखना यह होगा कि पीड़ित को न्याय दिलाने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए और क्या कदम उठाए जाते हैं।

ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement