बेंगलुरु: शहर में आंधी के साथ रात भर बारिश का दौर जारी रहा। इस वजह से कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। वहीं आम लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा। बेंगलुरु के रेनबो लेआउट, पायनियर लेक रेजीडेंसी और अनेकल सबसे अधिक प्रभावित इलाके रहे। नीलाद्रि नगर (इलेक्ट्रॉनिक सिटी), इंदिरानगर, एचएसआर लेआउट और शहर के सबसे व्यस्त आईटी कॉरिडोर - आउटर रिंग रोड के भी जलमग्न हो जाने की खबरें हैं। कई स्थानों पर सड़कों पर घुटनों तक पानी देखा गया और ऐसे में जलभराव के बीच वाहनों का आवागमन भी काफी हद तक बाधित रहा।
बारिश के बाद अधिकारी अलर्ट
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने कहा, ‘‘कल रात बारिश हुई और हमारे अधिकारी सतर्क हैं। कोई बड़ी घटना की सूचना नहीं है हालांकि कुछ हिस्सों में जलभराव की खबरें हैं।’’ अधिकारियों ने बताया कि बसवेश्वरनगर के तीसरे ब्लॉक में शुक्रवार रात एक विशाल पेड़ उखड़कर गिर गया, जिससे वहां खड़े कम से कम दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। कोलार, चिक्काबल्लापुरा, मैसुरु, मांड्या और चामराजनगर सहित पड़ोसी जिलों में भी रात भर व्यापक बारिश हुई।
मध्यम बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बेंगलुरु और आसपास के क्षेत्रों में सामान्य रूप से बादल छाए रहने तथा मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। आईएमडी के अनुसार, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। अधिकतम तापमान के 29 और न्यूनतम तापमान के 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।
कहां-कितनी हुई बारिश?
मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, 10 अक्टूबर को सुबह साढ़े आठ बजे से 11 अक्टूबर को सुबह साढ़े पांच बजे के बीच एचएएल हवाई अड्डे पर गरज के साथ 20.7 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि बेंगलुरु सिटी वेधशाला ने 67.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की। जिले के डोड्डाबल्लापुरा (बेंगलुरु ग्रामीण) में 53 मिलीमीटर, हेसरघट्टा (बेंगलुरु ग्रामीण) में 14.5 मिलीमीटर, चंदुरायनहल्ली (रामनगर) 19.5 मिलीमीटर, चिक्कबल्लापुरा डीएचक्यू में 12.5 मिलीमीटर, हुनसूर (मैसुरु) में 8.5 मिलीमीटर, तमाका (कोलार) में 3.2 मिलीमीटर और गोपाल नगर (बेंगलुरु शहरी) में 10 मिलीमीटर बारिश हुई। हसन में 0.5 मिलीमीटर, मुदिगेरे (चिक्कमगलुरु) में 0.5 मिलीमीटर, हिरियुर (चित्रदुर्ग) में 2 मिलीमीटर और गोनिकोप्पल (कोडागु) में 1.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
मां ने चार बच्चों के साथ खाया जहर, सभी की मौत; कमरे से मिले जहर के 10 पैकेट
जेल में बड़ा खेल! कैदी ने रिहाई के बाद कारागार के खाते से उड़ाए 30 लाख रुपये; अधिकारियों के उड़े होश