Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पीएम मोदी ने PMO के अधिकारियों को किया संबोधित, कहा-'जहां कोई नहीं पहुंचा, वहां देश को पहुंचाना है'

पीएम मोदी ने PMO के अधिकारियों को किया संबोधित, कहा-'जहां कोई नहीं पहुंचा, वहां देश को पहुंचाना है'

पीएम मोदी ने पीएमओ में अधिकारियों को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि अब तक जो किया हमें अब उससे आगे निकलना है। ये विजय मेरी नहीं बल्कि आप लोगों की है।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 11, 2024 6:50 IST, Updated : Jun 11, 2024 6:50 IST
पीएम मोदी- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB पीएम मोदी

नई दिल्ली: बीते सोमवार पीएम मोदी ने अपनी तीसरी सरकार बनने के बाद पहला फैसला किसानों के हित में लिया। पीएम ने पीएमओ पहुंचकर सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। इसके तहत उन्होंने 20000 करोड़ रुपये जारी किए। जिसका सीधा लाभ 9.3 करोड़ किसानों को होगा। इसके बाद पीएम मोदी के सभी मंत्रियों को अपने-अपने मंत्रालय मिले। फिर पीएमओ के अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जहां कोई नहीं पहुंचा, वहां अपने देश को हमें पहुंचाना है।

'ग्लोबल बेंच मार्क को पार करने वाली दिशा में काम करना है'

पीएमओ अधिकारियों को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, जिस स्कीम ने इतना बड़ा अचीवमेंट किया है उसको स्वाभाविक रूप से मन करेगा कि अब बहुत हो गया अब शांत रहिए। लेकिन मैं मानता हूं कि मेरा दायित्व भी 10 साल जो मैंने सोचा है उससे ज्यादा सोचने का है मेरा दायित्व भी बढ़ गया है। और अब जो करना है वो ग्लोबल बेंच मार्क को पार करने वाली दिशा में काम करना है। कल क्या किया और कितना अच्छा किया वो वक्त चला गया दोस्तों.. पहले 5 पर थे अब 10 पर हैं वो वक्त अब पूरा हो चुका। 

अब इसके आगे अगर कुछ नहीं है तो इसके आगे हम होंगे। जहां कोई नहीं पहुंचा वहां हमारे देश को हमें पहुंचाना है। आगे पीएम ने कहा, "10 साल पहले हमारे देश में एक छवि बनी हुई थी कि पीएमओ एक शक्ति का केंद्र है, एक बहुत बड़ा पावर सेंटर है और मैं न सत्ता के लिए पैदा हुआ हूं और न मैं शक्ति आर्जित करने के लिए सोचता हूं।" 

'विजय के बड़े हकदार भारत सरकार के कर्मचारी'

आगे कहा कि जिस स्कीम ने 10 में बहुत कुछ दिया है उसमें हम और क्या नया कर सकते हैं और अच्छा कैसे कर सकते हैं और जल्दी कैसे कर सकते हैं और  ज्यादा स्केल पर कैसे कर सकते हैं। अगर उन चीजों को लेकर आप आगे बढ़ते हैं तो मुझे पक्का विश्वास है कि 140 करोड़ देशवासियों ने आपके पुरुषार्थ को मुहर लगाई है। 

ये चुनाव मोदी के भाषणों को परिणाम नहीं है, ये चुनाव आपके या कहें हर सरकारी कर्मचारी के पुरुषार्थ को मुहर लगी हुई है इसीलिए अगर इस विजय के हकदार कोई है तो वो आप लोग हैं। इस विजय के बड़े हकदार भारत सरकार के कर्मचारी भी हैं, जिन्होंने एक विजन के लिए खुद को समर्पित कर दिया।

ये भी पढ़ें:

शपथ समारोह के दौरान राष्ट्रपति भवन में रहस्यमयी जानवर दिखने का किया जा रहा था दावा, दिल्ली पुलिस ने बताई इसकी सच्चाई

मोदी सरकार 3.0 में शामिल महिला मंत्रियों को कौन-कौन सा मिला विभाग? जानें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement