Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजा रघुवंशी की हत्या में 2 हथियारों का हुआ इस्तेमाल, सभी ने किए 1-1 वार, जानें तब सोनम क्या कर रही थी

राजा रघुवंशी की हत्या में 2 हथियारों का हुआ इस्तेमाल, सभी ने किए 1-1 वार, जानें तब सोनम क्या कर रही थी

मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या में 2 हथियारों के इस्तेमाल की बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, सभी हत्यारों ने राजा पर 1-1 वार किए थे। इस बात की भी जानकारी सामने आ रही है कि हत्या के दौरान वहां पर राजा की पत्नी सोनम क्या कर रही थी।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Subhash Kumar Published : Jun 17, 2025 16:29 IST, Updated : Jun 17, 2025 21:01 IST
राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा अपडेट।
Image Source : INDIA TV राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा अपडेट।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। अब मामले में नया अपडेट सामने आया है कि राजा की हत्या में एक नहीं बल्कि दो हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। राजा की हत्या 'डाव' से की गई थी जो कि पूर्वोत्तर में इस्तेमाल होने वाला बड़े आकार का चाकू होता है। आपको बता दें कि इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या बीते 23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्या के आरोप में राजा की पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी और तीन भाड़े के हत्यारों को हत्या की साजिश करने और उसे अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

खाई में फेंका गया दूसरा डाव- सूत्र

सूत्रों ने जानकारी दी है कि राजा की हत्या में इस्तेमाल 2 डाव में से एक को बरामद करना बाकी है। जानकारी के मुताबिक, जिस खाई में राजा को फेंका गया था, हत्या में शामिल दूसरा डाव भी वहीं फेंका गया है। मालूम चला है कि अभी तक राजा की पत्नी सोनम के फोन को बरामद नहीं किया गया है। सोनम ने अपने फोन भी नष्ट कर दिए हैं।

राजा पर हुए 3 वार, सोनम क्या कर रही थी?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजा रघुवंशी पर कुल 3 वार किए गए थे। तीनों हत्यारों ने राजा पर एक-एक वार किया था। सोनम ने पार्किंग में ही किलर्स को राजा की हत्या करने का इशारा दे दिया था। पहले वार के बाद जब राजा का खून निकलने लगा तो सोनम चिल्लाते हुए वहां से पीछे हट गई थी। इसके बाद तीनों किलर्स ने ही राजा के शव को खाई में फेंका।

हत्या की वजह क्या निकली?

राजा रघुवंशी की हत्या की वजह लव ट्रायंगल के अलावा कुछ और भी हो सकती है। मामले में हर पहलू पर जांच जारी है। लेकिन अभी तक की जांच में लव ट्रायंगल के सबूत मिले हैं। हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ लगातार जारी है।

ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी के कातिलों का वारदात से पहले पहाड़ चढ़ने का VIDEO सामने आया, यहां देखें

11 दिन पहले की राजा के मर्डर की प्लानिंग, फिर सोनम ने कैसे निभाईं शादी की रस्में? वीडियो देख चौंक जाएंगे

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement