Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली-NCR में आधी रात हुई जोरदार रोशनी, रहस्यमयी नजारा देख दंग रह गए लोग; सामने आया VIDEO

दिल्ली-NCR में आधी रात हुई जोरदार रोशनी, रहस्यमयी नजारा देख दंग रह गए लोग; सामने आया VIDEO

दिल्ली सहित आस-पास के कई इलाकों में आधी रात को एक रहस्यमयी नजारा देखने को मिला। यहां आसमान में तेज रोशनी दिखाई दी, जिसे देख कर हर कोई दंग रह गया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Sep 20, 2025 11:31 am IST, Updated : Sep 20, 2025 11:31 am IST
दिल्ली-NCR में आधी रात हुई जोरदार रोशनी।- India TV Hindi
Image Source : X/SCREENGRAB दिल्ली-NCR में आधी रात हुई जोरदार रोशनी।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के आसमान में शुक्रवार की रात एक शानदार खगोलीय घटना देखने को मिला। यहां एक चमकदार उल्कापिंड ने आसमान को रोशन कर दिया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के बड़े हिस्से में दिखाई देने वाले इस उल्कापिंड ने अपनी ज्वलंत लकीर और उसके बाद हुए विखंडन से यहां के लोगों को चौंका दिया। उल्कापिंड के विखंडन से उसके पीछे चमकते हुए टुकड़ों का एक निशान बन गया।

अंतरिक्ष से आई इस धधकती चट्टान ने जब आसमान को रोशन किया, तो दिल्ली-एनसीआर के लोग आश्चर्यचकित रह गए, जिसे कई लोगों ने "टूटते तारे का विस्फोट" बताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उल्कापिंड के आसमान में लकीर खींचते और विखंडित होते हुए वीडियो की बाढ़ आ गई, जिससे इस दुर्लभ घटना के बारे में व्यापक चर्चाएं शुरू हो गईं।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

खगोल विज्ञान विशेषज्ञों के अनुसार, यह घटना संभवतः एक बोलाइड (एक प्रकार का उल्कापिंड) है जो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद तीव्र घर्षण और गर्मी के कारण कई टुकड़ों में फट जाता है। उल्कापिंडों का दिखना एक आम दृश्य है, लेकिन इतनी बड़ी आबादी को दिखाई देने वाली यह विशेष घटना अत्यंत दुर्लभ मानी जाती है। विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया कि उल्कापिंड संभवतः जमीन पर पहुंचने से पहले ही विघटित हो गया, जिसका अर्थ है कि किसी नुकसान की उम्मीद नहीं थी। अमेरिकन मेटियोर सोसाइटी ने पहले उल्लेख किया था कि सितंबर में उल्कापिंडों की गतिविधि बढ़ जाती है, जिससे यह घटना और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

उल्कापिंड कुछ ही सेकंड के लिए दिखाई दिया, लेकिन इतना चमकीला था कि कुछ पल के लिए दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की रोशनी को फीका कर दिया। दिल्ली-एनसीआर के प्रत्यक्षदर्शियों ने इस क्षण को "अद्भुत" और "अवास्तविक" बताया, कुछ ने तो इसके बाद हल्की गड़गड़ाहट की आवाजें भी सुनीं, हालांकि किसी भी आधिकारिक रिपोर्ट ने इन दावों की पुष्टि नहीं की है। अचानक प्रकाश के इस विस्फोट ने सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को इसकी तुलना "टूटते तारे के विस्फोट" से करने पर मजबूर कर दिया और इस चकाचौंध भरे दृश्य को कैद करने वाले वीडियो की बाढ़ आ गई।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement