Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शेयर किया एक और वायरल वीडियो, कहा- देर होने से पहले जाग जाओ

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शेयर किया एक और वायरल वीडियो, कहा- देर होने से पहले जाग जाओ

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली की शाहीन बाग में जारी धरने के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक और वीडियो शेयर किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 03, 2020 10:43 am IST, Updated : Feb 03, 2020 10:43 am IST
Sambit Patra, Sambit Patra Viral Video, Sambit Patra video, Sambit Patra Tweets, Sambit Patra Delhi- India TV Hindi
संबित पात्रा ने शेयर किया एक और वायरल वीडियो, कहा- देर होने से पहले जाग जाओ | Twitter

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली की शाहीन बाग में जारी धरने के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए संबित ने कहा है कि यदि यह वीडियो ‘तौहीन बाग’ का है तो यह बेहद खतरनाक बात है। उन्होंने वीडियो में बोली गई बातों को लेकर कहा कि ऐसे ही भाषणों से बहकाकर पीएम मोदी और अमित शाह को मारने की बात होती है। संबित ने आगे कहा कि इससे पहले की देर हो जाए, जाग जाओ।

‘हमारी शुरुआत सिर कटाने से होती है’

संबित पात्रा द्वारा ट्वीट किए गए इस वायरल वीडियो में महिलाएं कहती हैं, ‘अपने बच्चों को हमने ट्विंकल-ट्विंकल नहीं पढ़ाया है। हमने अपने बच्चों को बचपन से करबला का वाकया सुनाया है। हम औरतों ने शुरू से जैनब का वाकया सुना है। करबला में सिर्फ मर्दों ने ही नहीं, औरतों ने भी कुर्बानी दी है। करबला के मैदान में छोटे-छोटे ऑन-ओ-मोहम्मद ने भी सिर कटाया था। पता चला हमें डराओ मत, हमारी शुरुआत सिर कटाने से होती है।’


‘आवाज नहीं उठाएंगे तो नस्लें खराब हो जाएंगी’
वीडियो में आगे कहा जा रहा है, ‘इमाम-ए-हुसैन ने बता दिया था ये नहीं सोचना कि यज़ीद सिर्फ अभी है। यज़ीद क़यामत तक आएगा। और सुन लो मुसलमानों, तुम्हें अपने बच्चों को हुसैन बनाकर पेश करना पड़ेगा, तुम्हें अपने बच्चों को ऑन-ओ-मोहम्मद बनाना पड़ेगा। आज तपती हुई रेत नहीं है, आज साया लगा है, अच्छे कपड़े हैं, खा पी रहे हैं हम। हिम्मत चाहिए तो करबला वालों को याद करके बैठे रहना। कितने दिन? 3 दिन से सैय्यदा ज़ैनब प्यासी थीं। बच्चे का सिर कट गया, सामने आ गया, उफ नहीं हुआ। अल्लाह के दीन के लिए हम आज आवाज़ नहीं उठाएंगे तो कल हमारी नस्लें ख़राब हो जाएंगी।’

‘हिंदुस्तान के मुसलमानों को भी नागरिकता दो’
वीडियो में आगे कहा गया, ‘तुम अगर नागरिकता सबको दे रहे हो तो हिंदुस्तान के मुसलमानों को भी नागरिकता दो। और क्यों दोगे? हम मोहताज नहीं है। हमको सादिक करने की ज़रूरत नहीं है। आज जितने करोड़ों की कमाई इंडिया में होती है, ये सरकार करोड़ों कमाती है, हमारे आबा-ओ-अजदाद की बनाई हुई इमारत से कमाती है। ताजमहल देख लो जाकर, कुतुब मीनार देख लो। किसी और ने नहीं बनाया। हमारे आबा-ओ-अजदाद ने बनाया है। तो पता चला, हुसैनी अज़्म रखते हैं, हुसैनी शान रखते हैं। मोहम्मद मुस्तफा की जात पर ईमान रखते हैं। नहीं वादे से डरते हम, ज़माना जान ले हमको। खुदा का शुक्र है सीने में हम कुरान रखते हैं।’

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement