Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

#ChunavManch: बीजेपी 150 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी: अमित शाह

गुजरात के फाइनल इम्तिहान से पहले आज एक बार फिर इंडिया टीवी लेकर आया है चुनावों का सबसे बड़ा शो ‘चुनाव मंच’। अहमदाबाद में इंडिया टीवी के चुनाव मंच पर एक बार फिर नेताओं के बीच सियासी वार-पलटवार हो रहा है।

India TV News Desk Written by: India TV News Desk
Updated on: November 28, 2017 22:04 IST
Amit Shah- India TV Hindi
Amit Shah

नई दिल्ली: गुजरात में नौ और चौदह दिसंबर को वोटिंग होगी। गुजरात के फाइनल इम्तिहान से पहले आज एक बार फिर इंडिया टीवी लेकर आया है चुनावों का सबसे बड़ा शो ‘चुनाव मंच’। अहमदाबाद में इंडिया टीवी के चुनाव मंच पर एक बार फिर नेताओं के बीच सियासी वार-पलटवार हो रहा है। मंच पर सियासी दंगल में कौन किस पर पड़ेगा भारी, नेताओं के वादों पर क्या होगा फैसला गुजरात का। आज अहमदाबाद से रजत शर्मा के साथ देखिए चुनाव मंच दिनभर सिर्फ इंडिया टीवी पर। 

चुनाव मंच की शुरुआत इंडिया टीवी के चैयरमैन और एडिटर-इन-चीफ़ रजत शर्मा ने की। उनके साथ इंडिया टीवी के जाने-माने एंकर राजनीतिक हस्तियों से सवाल-जवाब करेंगे। इंडिया टीवी के इस तरह के कार्यक्रमों की उनकी क्वालिटी और जानी-मानी हस्तियों की शिरकत की वजह से अपनी ख़ास पहचान बनी है। 

लाइव अपडेट्स

अमित शाह लाइव

  • हम चुनाव जीतने के लिए झूठे वचन नहीं देते: अमित शाह
  • 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण का मसौदा कांग्रेस के पास नहीं है: अमित शाह
  • ​कांग्रेस अपने लीडर लोगों के सामने रख नहीं सकती: अमित शाह
  • मैं इसे लीडरशीप की बैंकरप्सी मानता हूं: अमित शाह
  • कांग्रेस ने पूरे चुनाव को आउटसोर्स कर दिया है: अमित शाह
  • बीजेपी 150 सीटों से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी: अमित शाह
  • चुनाव की जीत और जनसंपर्क अलग बातें है: अमित शाह
  • बीजेपी जनता से रिश्ता बनाए रखना चाहती है: अमित शाह
  • जनसंपर्क को केवल चुनाव जीत की संभावनाओं से नहीं जोड़ना चाहिए: अमित शाह

संबित पात्रा और संजय निरुपम के बीच तीखी बहस

  • मंदिरों के नकली भ्रमण से भगवान को साधा नहीं जा सकता है: संबित पात्रा
  • राहुल लॉन्च नहीं हो पा रहे हैं तो बीजेपी की गलती है: संबित पात्रा
  • क्या कांग्रेस अयोध्या में राममंदिर का समर्थन करेगी: संबित पात्रा
  • राहुल गांधी को अबतो भगवान भी बचा नहीं सकता है: संबित पात्रा
  • राहुल गांधी के दिन की शुरुआत मंदिर से करने में क्या गलत है: संजय निरुपम
  • कांग्रेस सबकी पार्टी, सभी के साथ मिलकर रहना चाहते हैं: संजय निरुपम
  • राहुल गांधी को प्रचार के दौरान अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा: संजय निरुपम
  • कभी किसी की साइकिल पर बैठ जाते हैं, कभी किसी के आंदोलन में शामिल हो जाते हैं: संबित पात्रा
  • क्या कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर बनाने के पक्ष में हैं: संबित पात्रा
  • राहुल गांधी को गुजरात आते-आते भगवान तो याद आए: संबित पात्रा
  • यही राहुल गांधी कहते हैं मंदिर जानेवाले लोग छेड़खानी कहते हैं: संबित पात्रा
  • गुजरात के नौजवान आक्रोशित है, उन्हें छला गया है: संजय निरुपम
  • पीएम कहते हैं मैं गरीब हूं और करोड़ों का सूट पहनते हैं: संजय निरुपम
  • जमीनी मुद्दों से लोगों का ध्यान बंटाने की पूरी कोशिश बीजेपी कर रही है: संजय निरुपम

​जानें क्या कहा कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला और बीजेपी किरीट सोलंकी ने

  • ​यूपीए-2 के दौरान हमने कई बार नर्मदा का मुद्दा उठाया लेकिन सरकार ने ध्यान नहीं दिया: किरीट सोलंकी
  • मोदी जी ने सरकार बनने के 17 दिन के भीतर नर्मदा पर फैसला लिया: किरीट सोलंकी
  • गुजरात की जनता जीत और हार तय करेगी कोई व्यक्ति नहीं: रणदीप सुरजेवाला
  • पेट्रोल और डीजल को जीएसटी की परिधि में लाइए हम उसका स्वागत करेंगे: रणदीप सुरजेवाला
  • गब्बर सिंह टैक्स से लोगों को कैसे राहत मिले, यह बड़ा मुद्दा है: रणदीप सुरजेवाला
  • गुजरात के युवा शिक्षा के व्यवसायीकरण से गुस्से में हैं: रणदीप सुरजेवाला
  • नर्मदा का पानी कबतक किसानों तक पहुंचेगा बीजेपी किसानों को बताए: रणदीप सुरजेवाला
  • ये लोग विकास का मजाक उड़ा रहे हैं: किरीट सोलंकी

​जाने क्या कहा गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और कांग्रेस नेता अर्जुन मोढडवाडिया

  • बीजेपी ने सिर्फ़ बड़ी इंडस्ट्रीज़ की मदद की: मोडवाडिया
  • दंगे कांग्रेस के जमाने में होते थे, जगन्नाथ यात्रा का भी रूट बदलना पड़ता था: नितिन पटेल
  • मैंने हार्गिक को कोई धमकी नहीं है, वो बच्चा है: नितिन पटेल
  • अमित शाह के बेटे के सवाल पर बीजेपी चुप क्यों: मोडवाडिया
  • भ्रष्टाचारी कांग्रेस को जनता स्वीकार नहीं करेगी: पटेल
  • अगर कांग्रेस ने अच्छा काम किया तो 22 साल से सत्ता से बाहर नहीं होती: पटेल
  • गुजरात में सारा ढांचा कांग्रेस ने खड़ा किया. बीजेपी ने सिर्फ योजनाओं का क्रेडिट लिया: मोडवाडिया
  • बीजेपी ने कांग्रेस के काम पर अपनी ब्रांडिंग की: मोडवाडिया

​क्या कहा बीजेपी नेता जीतू भाई वधाणी

  • राहुल को चुनाव के वक़्त मंदिर याद आए
  • नगरपालिका और ग्राम पंचायत में मुस्लिमों को टिकट दिया
  • राहुल गांधी को अब मंदिरों की याद आयी है:

​क्या कहा क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने.....

  • राहुल गांधी को आरती की प्रैक्टिस करनी चाहिए
  • गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी
  • बूथ लेवल का कार्यकर्ता भी बीजेपी अध्यक्ष बन सकता है
  • कांग्रेस में एक ही परिवार का शख़्स अध्यक्ष बनता है
  • सेना की शहादत का सबूत मांगना हमारी परंपरा नही हैं
  • राहुल गांधी सेना की शहादत का सबूत मांगते हैं
  • सरदार सरोवर योजना में कांग्रेस ने रोड़ा लगाया
  • कांग्रेस ने सरदार पटेल का अपमान किया
  • राहुल गांधी ने आरक्षण के नाम पर पाटीदारों को धोखा दिया
  • राहुल के बयान से उनकी सोच का पता चलता है
  • भगवा आतंकवाद हो ही नहीं सकता, भारतीय संस्कृति है
  • राहुल गांधी ने कहा था लश्कर-ए-तैयबा से बड़ा ख़तरा भगवा आतंक

 

क्या कहा गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने...

  • संविधान में 50 फीसदी आरक्षण की सीमा नहीं है: हार्दिक पटेल
  • बीजेपी ने आरक्षण देने के नाम पर गोलियां मारी: हार्दिक पटेल
  • गीता में कहा गया है कि परिवर्तन जरुरी है: हार्दिक पटेल
  • ओबीसी, SC-ST का हिस्सा लेकर हमें क्या फायदा: हार्दिक पटेल
  • सत्ता में बैठे लोगों ने 14 बच्चों को मार दिया: हार्दिक पटेल
  • 2002, 1992 के दंगे में कितने लोगों की जान गई, बीजेपी को बताना चाहिए: हार्दिक पटेल
  • हम आरक्षण चाहते हैं, अत्याचार करने वाली सत्ता को हटाना पड़ेगा: हार्दिक पटेल
  • बीजेपी ने पाटीदारों को आरक्षण देने की नहीं सोची: हार्दिक पटेल
  • मुझे बड़ा लीडर नहीं बनना: हार्दिक पटेल
  • जो बोलूंगा कड़वा बोलूंगा, मुझे किसी का डर नहीं : हार्दिक पटेल
  • अगर मैं गलत हूं तो मुझे जमानत नहीं मिलनी चाहिए थी : हार्दिक पटेल
  • जजमेंट में कोई सुधार संभव है तो करना चाहिए : हार्दिक पटेल
  • कहां लिखा है कि 50 फीसदी आरक्षण संभव नहीं है: हार्दिक पटेल
  • हमने कभी किसी पार्टी से टिकट नहीं मांगा : हार्दिक पटेल
  • हमें किसी और का हक नहीं चाहिए, हमें हमारा हक चाहिए : हार्दिक पटेल
  • बीजेपी ने पाटीदारों पर अत्याचार किया: हार्दिक पटेल
  • रिवर फ्रंट बनाना ही विकास का नहीं: हार्दिक पटेल
  • किसानों को फसल के सही दाम नहीं मिलते: हार्दिक पटेल
  • छात्रों को सही शिक्षा नहीं मिल रही: हार्दिक पटेल
  • मेरी प्राथमिकता और अधिकार आरक्षण पाना और बीजेपी को सत्ता से बाहर करना है

क्या कहा गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने...

  • गुजरात में गरीबों-पीड़ितों के लिए नीतियां बनी, कांग्रेस उद्योगपतियों के साथ सौदेबाजी करते थे: विजय रूपाणी
  • उद्योगों के लिए नीति बनाई जिसका लाभ टाटा से लेकर छोटे उद्योगपतियों तक: विजय रूपाणी
  • हम नीति के आधार पर फैसला करते हैं, व्यक्ति के आधार पर नहीं: विजय रूपाणी
  • राहुल दिल्ली के अक्षरधाम आज तक क्यों नहीं गए?: विजय रूपाणी
  • राहुल जेएनयू में क्यों गए थे गुजरात को जवाब दें?: विजय रूपाणी
  • कांग्रेस सिर्फ चुनाव के लिए मंदिर में जा रही है: विजय रूपाणी
  • कांग्रेस ने सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति की है: विजय रूपाणी
  • हाफिज के छूटने पर कंग्रेस का बयान संदेह पैदा करता है: विजय रूपाणी
  • राहुल गांधी सिर्फ वोट के लिए मंदिर-मंदिर जा रहे हैं: विजय रूपाणी
  • राहुल गांधी गुजरात आकर झूठ बोलते हैं और गलत आंकड़े देते हैं: विजय रूपाणी
  • देश में अगर सबसे ज्यादा रोजगार क्रिएट हुए हैं तो वो गुजरात में ही हुए हैं: विजय रूपाणी
  • गुजरात में कांग्रेस के शासन में ना बिजली थी और ना ही पानी, बीजेपी की सरकार सत्ता में आई तब जाकर सूबे में विकास की बयार बही: विजय रूपाणी
  • गुजारत मॉडल को पूरे देश ने स्वीकार किया और पीएम मोदी को विकास पुरूष बताया: विजय रूपाणी
  • पाटीदार आंदोलन के दौरान जो कुछ भी हुआ उसकी हमने जांच कराई: विजय रुपाणी
  • हार्दिक पटेल के लोग अब आरक्षण छोड़ टिकट की लाइन में हैं: विजय रुपाणी
  • ऊना कांड के आरोपी जेल में हैं: विजय रुपाणी
  • जिग्नेश ने भी दलितों को ठगने का काम किया है: विजय रुपाणी
  • गुजरात चुनाव पर पूरी दुनिया की नजर है: विजय रुपाणी
  • बीजेपी को 150 सीटें मिलेंगी: विजय रुपाणी
  • हार्दिक पटेल ने पाटीदार समाज के साथ धोखाधड़ी की: विजय रुपाणी
  • पाटीदार को आरक्षण देने में अल्पेश भी चुप है: विजय रुपाणी
  • कांग्रेस चुनाव अपने बलबूते पर नहीं लड़ रही है बल्कि हार्दिक, जिग्नेश और अल्पेश ठाकोर की शरण में जा चुकी है: विजय रूपाणी
  • हार्दिक पटेल पाटीदारों को आरक्षण दिलाने के लिए नहीं टिकट पाने के लिए अब लड़ाई लड़ रहे हैं: विजय रूपाणी
  • पाटीदार के सभी बड़े नेता बीजेपी के साथ हैं, हम भी साथ है: विजय रूपाणी
  • हार्दिक ने कांग्रेस का एजेंट बनकर आंदोलन किया है: विजय रूपाणी
  • जनवरी 2016 से हार्दिक की सभा में 10000 लोग नहीं होते: विजय रूपाणी
  • हार्दिक की सभा में कांग्रेस कार्यकर्ता भीड़ जुटाते हैं: विजय रूपाणी
  • जिग्नेश के साथ कोई भी दलित नहीं है: विजय रूपाणी
  • चुनाव लड़ने से पहले ही कांग्रेस हार मान चुकी है: विजय रूपाणी

क्या कहा गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल और कांग्रेस नेता अर्जुन मोडवाडिया ने...

  • हार्दिक पटेल को कोई धमकी नहीं दी: नितिन पटेल
  • हार्दिक पटेल अभी बच्चा है: नितिन पटेल
  • पाटीदार आंदोलन के जुड़े लोगों को भी हमने मदद की: नितिन पटेल
  • हार्दिक पटेल कांग्रेस का एजेंट बन गया: नितिन पटेल
  • राहुल गांधी छोटे बच्चों की तरह बात करते हैं: नितिन पटेल
  • उद्योगपतियों को सब्सिडी कांग्रेस सरकार ने भी दी: नितिन पटेल
  • जय अमित शाह ने भ्रष्टाचार किया, 50 हजार रुपए से 80 करोड़ बनाया: अर्जुन मोडवाडिया
  • हिम्मत है तो बीजेपी मेरे ऊपर मानहानि का केस करें: अर्जुन मोडवाडिया
  • अमित शाह ने नितिन पटेल को सीएम नहीं बनने दिया: अर्जुन मोडवाडिया
  • बीजेपी का भ्रष्टाचार पर दोहरा रवैया: अर्जुन मोडवाडिया
  • बीजेपी ने सजायाफ्ता को मंत्री बनाया: अर्जुन मोडवाडिया
  • अमित शाह के बेटे की प्रॉपर्टी इतनी कैसे बनी: अर्जुन मोडवाडिया
  • कोर्ट में बाबू भाई बोखाड़िया निर्दोष: नितिन पटेल
  • जयश शाह के खिलाफ कोई कोर्ट क्यों नहीं गया?: नितिन पटेल
  • कांग्रेस सिर्फ आरोप लगाना जानती है: नितिन पटेल
  • कांग्रेस भ्रष्टाचारी हो चुकी है, उसकी नीयत में खोट है: नितिन पटेल
  • कांग्रेस में वंशवाद का बोलबाला है: नितिन पटेल
  • देश और गुजरात की जनता वंशवाद को नहीं चाहती: नितिन पटेल
  • 22 साल में बीजेपी की सरकार ने गुजरात के लिए कुछ नहीं किया: अर्जुन मोडवाडिया
  • बीजेपी सरकार में सिर्फ भाषण हुआ है, उत्सव का आयोजन किया गया है: अर्जुन मोडवाडिया
  • गुजरात में आज जो भी विकास नजर आ रहा है वो कांग्रेस की देन है: अर्जुन मोडवाडिया
  • गुजरात में बीजेपी के सत्ता में आने से पहले ही नर्मदा प्रोजेक्ट का पिच्चतर फीसदी काम कांग्रेस ने कर दिया था: अर्जुन मोडवाडिया
  • गुजरात में बीजेपी ने शिक्षा का व्यापारीकण कर दिया: अर्जुन मोडवाडिया
  • कांग्रेस ने गुजरात के लिए इतना कुछ किया था तो आखिर क्यों पिछले बाइस साल से सत्ता से बेदखल है: नितिन पटेल

क्या कहा शंकर सिंह वाघेला ने...

  • चुनाव में कांग्रेस 300 करोड़ खर्च कर रही है और बीजेपी 500 करोड़। दोनों पार्टियों को पैसे कहां से आ रहे हैं: शंकर सिंह वाघेला
  • कांग्रेस का आखिरी वक्त में उम्मीदवार बदलना ठीक नहीं: शंकर सिंह वाघेला
  • डॉयलॉग अंदर से आए तो अच्छी बात, सिखाया हुआ नहीं होना चाहिए (गब्बर सिंह टैक्स पर): शंकर सिंह वाघेला
  • राहुल को कारोबारियों से ना मिलाकर बड़ी सभाओं में ले जाना चाहिए: शंकर सिंह वाघेला
  • मंदिर में जाओ तो मस्जिद में भी जाओ, कांग्रेस को सॉफ्ट हिंदुत्व से वोट नहीं मिलेगा: शंकर सिंह वाघेला
  • मोदी ने कांग्रेस को माइनॉरिटी बना दिया, कांग्रेस को मुसलमानों से भागना नहीं चाहिए था: शंकर सिंह वाघेला
  • राहुल को इन लोगों के साथ बैठाकर उनका कद कम किया जा रहा है: शंकर सिंह वाघेला
  • सबसे पुरानी पार्टी को युवा नेताओं के तलवे नहीं चाटने चाहिए: शंकर सिंह वाघेला
  • कांग्रेस पार्टी पहले ज्वाइन करनी चाहिए थी, जिग्नेश ने लोगों को बेवकूफ बनाया: शंकर सिंह वाघेला
  • वाघेला का बिना नाम लिए हार्दिक पर हमला, कहा-दिसंबर के बाद ये लोग कहां होंगे पता नहीं
  • कोई एक कम्युनिटी किसी के साथ नही जाएगी, पाटीदार वोट बटेंगे: शंकर सिंह वाघेला
  • कांग्रेस के लिए रिजल्ट अच्छा आ सकता था लेकिन अब कांग्रेस का कोई चांस नहीं: शंकर सिंह वाघेला
  • कांग्रेस से उम्मीदवार चुनने की आजादी मांगी थी, कांग्रेस ने होमवर्क नहीं किया: शंकर सिंह वाघेला
  • कांग्रेस को कहा था सीएम नहीं बनना: शंकर सिंह वाघेला
  • जीएसटी के बाद कारोबारी बीजेपी से दुखी, दुखी कांग्रेस की तरफ आ रहे थे लेकिन आ नहीं पाए: शंकर सिंह वाघेला
  • कांग्रेस ने बीजेपी को जीताने की सुपारी ली है: शंकर सिंह वाघेला
  • गुजरात में प्रयोग कर रहा हूं। जनविकल्प मोर्चा आखिरी प्रयोग है रिजल्ट आए ना आए प्रयोग चलता रहेगा: शंकर सिंह वाघेला

बता दें कि गुजरात की 14वीं विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा। पहला चरण 9 दिसंबर और दूसरा 14 दिसंबर को निर्धारित किया गया है। गुजरात में 4.33 करोड़ मतदाता हैं। चुनाव में वीवीपीएटी लगी ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। गुजरात में 50,128 केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। यह पहली बार है कि पूरे राज्य में वीवीपीएटी का प्रयोग किया जा रहा है। वर्तमान गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी, 2018 को समाप्त हो रहा है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement