Saturday, May 04, 2024
Advertisement

दिल्ली: MCD चुनाव की तारीखों का ऐलान, 22 अप्रैल को मतदान, 25 को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव की तारीख का का ऐलान कर दिया है। 22 अप्रैल को एमसीडी चुनाव होंगे और 25 अप्रैल को चुनाव के नतीजों का ऐलान होगा। EVM

IndiaTV Hindi Desk IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 14, 2017 21:06 IST
mcd elections- India TV Hindi
mcd elections

नई दिल्ली: दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग ने राजधानी के तीनों नगर निगमों के चुनाव के लिए 22 अप्रैल को मतदान कराए जाने की मंगलवार को घोषणा कर दी। आयोग के अनुसार, मतगणना 25 अप्रैल को होगी।

EVM से होंगी वोटिंग

एमसीडी चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वोटिंग ईवीएम मशीन से ही होगी। आयोग ने कहा कि उत्तरी, दक्षिणी एवं पूर्वी दिल्ली नगर निगमों के कुल 272 वार्डो में होने वाला मतदान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए ही होगा।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम वोटिंग पर सवाल खड़े किए थें। अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनावों में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की थी। इतना ही नहीं उन्होंने इसे लेकर चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा।

BJP के किसी मौजूदा पार्षद को टिकट नहीं

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में ऐतिहासिक फैसला लेने का मन बनाया है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी के किसी मौजूदा पार्षद को टिकट नहीं दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक तय ये भी हुआ है कि बीजेपी पार्षद के किसी रिश्तेदार या उनके घरवालों को भी टिकट नहीं दिया जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement