Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. सामने आया खालिस्तानी "आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का हत्यारा"! कनाडा पुलिस ने की गिरफ्तारी

सामने आया खालिस्तानी "आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का हत्यारा"! कनाडा पुलिस ने की गिरफ्तारी

भारत-कनाडा के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ाने की वजह बने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े आरोपियों को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि आरोपियों के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है। रॉयटर्स के अनुसार संदिग्धों की पहचान पहले ही हो गई थी, जिन्हें कड़ी निगरानी में रखे जाने के बाद अब धरा गया।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 03, 2024 23:59 IST, Updated : May 04, 2024 6:29 IST
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की फाइल फोटो- India TV Hindi
Image Source : AP खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की फाइल फोटो

Hardeep Singh Nijjar Case: कनाडा में गत वर्ष मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का हत्यारा पकड़ लिया गया है। रॉयटर्स की खबर के अनुसार खालिस्तानी नेता की हत्या के आरोप में कनाडा पुलिस ने कुछ गिरफ्तारियां की हैं। सूचना के अनुसार कनाडाई पुलिस ने जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े मामले में आज 03 मई को गिरफ्तारियां की हैं। हालांकि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए नाम न छापने का अनुरोध करने वाले सूत्र ने कहा कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस बाद में मीडिया को इसकी जानकारी देगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सितंबर 2023 में घोषणा की थी कि निज्जर की घातक गोलीबारी में हत्या के मामले पर कनाडाई अधिकारी उच्चस्तरीय जांच कर रहे हैं, जिसका उन्होंने तथाकथित संबंध भारतीय एजेंटों से जोड़ा था। जबकि भारत ने पीएम ट्रूडो के दावे को "बेतुका" बताकर खारिज कर दिया था। कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने पहले कहा था कि स्थानीय पुलिस ने कथित हत्यारों के समूह के सदस्यों को गिरफ्तार किया था। सूत्र के हवाले कहा गया है कि जांचकर्ताओं ने कुछ महीने पहले कनाडा में संदिग्धों की पहचान की थी और उन्हें कड़ी निगरानी में रखा था। जांच की कड़ी आगे बढ़ने के बाद अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। 

जून 2023 में हुई थी निज्जर की हत्या

खालिस्तानी आतंकी 45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर की हत्या 18 जून 2023 को बड़ी सिख आबादी वाले वैंकूवर उपनगर सरे में एक सिख गुरुद्वारे के बाहर हुई थी, जहां अज्ञात हमलावरों ने निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। निज्जर भारत की ओर से घोषित खालिस्तानी आतंकी था। भारत के कई आतंकी घटनाओं में वह शामिल था। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्या के पीछे भारतीय खुफिया अधिकारियों का हाथ होने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही कनाडा भारत पर अपनी जांच में सहयोग करने का दबाव बना रहा था।

मगर भारत ने इसे बेतुका बताते हुए आरोप को खारिज कर दिया था। इसके कुछ समय बाद अमेरिका ने दावा किया कि उसने अपनी धरती पर एक सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू  की हत्या के प्रयास को विफल कर दिया। अमेरिका ने भी इसका आरोप भारतीय अधिकारियों पर लगाया। भारत इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करा रहा है। हालांकि हत्यारों की गिरफ्तारी से जुड़े इस मामले में अभी कनाडा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement