Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सपा छोड़कर BJP में शामिल हुए नरेश अग्रवाल, कहा- PM मोदी और सीएम योगी से प्रभावित हूं

सपा छोड़कर BJP में शामिल हुए नरेश अग्रवाल, कहा- PM मोदी और सीएम योगी से प्रभावित हूं

नरेश अग्रवाल के साथ उनके कई साथी भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 12, 2018 21:33 IST
Naresh Agrawal joins BJP- India TV Hindi
Naresh Agrawal joins BJP

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल पार्टी छोड़कर आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। अग्रवाल के साथ उनके कई साथी भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचकर नरेश ने बीजेपी की औपचारिक रूप से सदस्यता ग्रहण की है। इस दौरान नरेश अग्रवाल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी से प्रभावित हूं।' अग्रवाल ने बसपा से गठबंधन पर कहा कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के जरिए एक क्षेत्रीय पार्टी की हैसियत से भी खुद को हटा दिया है। जबकि 2012 में सपा पूरी तरह से सरकार में आई थी।

भाजपा में शामिल होने के कुछ मिनट के अंदर ही अभिनेत्री से नेत्री बनीं जया बच्चन को‘‘ फिल्मों में नाचने वाली’’ बताकर हंगामा खड़ा कर दिया। उनके बयान को पार्टी की नेता सुषमा स्वराज ने‘‘ अस्वीकार्य’’ करार दिया। राज्यसभा में उनके बजाए जया बच्चन को तरजीह देने पर अग्रवाल आज समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। 

अपने बयानों को लेकर पहले भी विवादों में रहे अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने के लिए पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने यह टिप्पणी की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित भाजपा नेता मौजूद थे। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अग्रवाल की टिप्पणी से तुरंत पार्टी को अलग बताया और कहा कि उनकी पार्टी सभी क्षेत्रों के लोगों का सम्मान करती है और राजनीति में उनका स्वागत करती है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नरेश अग्रवाल के दावे को दरकिनार उत्तर प्रदेश से जया बच्चन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया था। सूत्रों के मुताबिक अग्रवाल को अखिलेश से इस बात की बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी और यही वजह है कि उन्होंने बीजेपी के साथ जाने की मन बना लिया था।

यूपी में सपा के 47 विधायक हैं और वह केवल एक उम्मीदवार को राज्यसभा में भेजने की स्थिति में है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement