Friday, March 29, 2024
Advertisement

संजय जायसवाल बिहार और सतीश पूनिया राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए

भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा सांगठनिक फैसला लेते हुए बिहार और राजस्थान में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 14, 2019 14:56 IST
Sanjay Jaiswal and Satish Poonia | Facebook- India TV Hindi
Sanjay Jaiswal and Satish Poonia | Facebook

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा सांगठनिक फैसला लेते हुए बिहार और राजस्थान में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है। पार्टी ने बिहार में पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल को अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं, राजस्थान में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सतीश पूनिया को दी गई है। पूनिया जयपुर जिले की आमेर विधानसभा सीट से विधायक हैं।

बता दें कि अभी तक बिहार में नित्यानंद राय प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन उन्हें केंद्र में राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद से ही प्रदेश के नए अध्यक्ष की चर्चा होने लगी थी। दरअसल, बीजेपी के नियमों के मुताबिक एक व्यक्ति सिर्फ एक पद पर ही रह सकता हैं।

वहीं, पूनिया को राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष मदन लाल सैनी के देहांत के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement