Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. By Election Result: गुजरात में BJP और AAP ने एक-एक सीट जीती, कालीगंज में TMC और केरल में कांग्रेस की जीत

By Election Result: गुजरात में BJP और AAP ने एक-एक सीट जीती, कालीगंज में TMC और केरल में कांग्रेस की जीत

गुजरात, पंजाब, पश्चिम बंगाल और केरल में उपचुनाव के नतीजे आ चुके। गुजरात में एक सीट बीजेपी और एक सीट आम आदमी पार्टी को मिली। वहीं, पंजाब में आप, पश्चिम बंगाल में टीएमसी और केरल में कांग्रेस उम्मीदवार को जीत मिली है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 23, 2025 7:28 IST, Updated : Jun 23, 2025 15:20 IST
by election
Image Source : X/FB/INSTA उपचुनाव जीतने वाले नेता

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने दो सीटें अपने नाम की हैं। वहीं, बीजेपी, कांग्रेस और टीएमसी के खाते में एक-एक सीट गई है। गुजरात की दो सीटों पर उपचुनाव हुआ। यहां एक सीट बीजेपी और एक सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई। पश्चिम बंगाल में टीएमसी, केरल में कांग्रेस और पंजाब में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। उपचुनाव का ऐलान मई के महीने में हुआ था और 19 जून को पांचों सीटों पर मतदान हुआ था। गुजरात के कुछ मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान का आदेश दिया था। इन जगहों पर 21 जून को मतदान हुआ और 23 जून को वोटों की गिनती की गई। 

उपचुनाव के नतीजों का किसी भी राज्य की सत्ता पर असर नहीं होगा, लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी को जीत मिलने पर केजरीवाल के राज्यसभा पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट से विधायक बनने वाले संजीव अरोड़ा की जगह अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं।

उपचुनाव में किस सीट पर कौन जीता

विधानसभा सीट विजेता उम्मीदवार
कडी (गुजरात) राजेंद्र चावड़ा (बीजेपी)
विसावदर (गुजरात) गोपाल इटालिया (आप)
लुधियाना वेस्ट (पंजाब) संजीव अरोड़ा (आप)
कलीगंज (पश्चिम बंगाल) अलीफा अहमद (टीएमसी)
नीलांबुर (केरल) आर्यदान शौकत (कांग्रेस)

Latest India News

Bye Election 2025 Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 3:20 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    उपचुनाव के नतीजे

    • गुजरात की कडी सीट पर बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा ने 39452 वोट से जीत दर्ज की। उन्हें 99742 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 60290 वोट मिले।
    • गुजरात की विसावदर सीट पर आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने जीत दर्ज की। उन्हें कुल 75942 वोट मिले। उन्होंने बीजेपी के किरीट पटेल को 17554 वोट से हराया।
    • केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस के आर्यदान शौकत ने 11077 वोट के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें 77737 वोट मिले और दूसरे स्थान पर रहे सीपीआई (एम) के एम स्वराज को 66660 वोट मिले।
    • पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट से तृणमूल कांग्रेस की अलीफा अहमद 50 हजार से ज्यादा वोट के अंदर से जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी के आशीष घोष और कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख को हराया।

     

  • 1:46 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    राष्ट्रीय राजनीति में केजरीवाल की वापसी- सौरभ भारद्वाज

    आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा है कि गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय राजनीति में अरविंद केजरीवाल की जबरदस्त वापसी है।

  • 12:53 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    पश्चिम बंगाल में मतगणना के दौरान आग

    पश्चिम बंगाल में उपचुनाव मतगणना के दौरान केंद्रीय चुनाव आयोग के राज्य कार्यालय में आग लग गई। इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई और चुनाव आयोग के कर्मचारियों को बाहर भेजा गया। चुनाव आयोग के सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसके 

    बाद में दमकल की गाड़ी पहुंची। आग बुझने के बाद मतगणना दोबारा शुरू हो चुकी है।

  • 12:49 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    केरल में कांग्रेस की जीत लगभग तय

    केरल की नीलांबुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत लगभग तय हो चुकी है। यहां पूरे 19 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदन 10928 वोट से आगे हैं। उन्हें कुल 77087 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद सीपीआई के एम स्वराज को 66159 वोट मिले हैं। हालांकि, कांग्रेस उम्मीदवार की जीत तय है, लेकिन इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

  • 12:45 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    गुजरात उपचुनाव के नतीजे

    गुजरात की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है। विसावदर में आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया ने बीजेपी के उम्मीदवार को करीब 17554 वोटों से हराया। वहीं, कड़ी विधानसभा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा कांग्रेस के उम्मीदवार को 39452 वोटों से हराया।

  • 12:43 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    आप मुख्यालय में जश्न शुरू

    चार राज्यों की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। गुजरात के विसावडर में आम आदमी पार्टी को जीत मिली है। वहीं, पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट से भी आप उम्मीदवार आगे है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के मुख्यालय मे जश्न शुरू हो चुका है। 

  • 12:29 PM (IST) Posted by Shakti Singh

    कालीगंज में टीएमसी जीत की कगार पर

    पश्चिम बंगाल के कालीगंज में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार अलीफा अहमद जीत की कगार पर हैं। तृणमूल का जश्न शुरू हो गया है। नौ राउंड की गिनती के बाद अलीफा 25071 वोट से आगे हैं। अभी 14 राउंड की गिनती बची है, लेकिन दूसरे नंबर पर चल रहे बीजेपी उम्मीदवार काफी पीछे हैं।

  • 11:55 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    कालीगंज से टीएमसी आगे

    कालीगंज से टीएमसी उम्मीदवार अलीफा अहमद 19164 वोट से आगे चल रही हैं। कांग्रेस के काबिल उद्दीन दूसरे नंबर पर हैं। यहां 23 राउंड की गिनती होनी है और फिलहाल 7 राउंड की गिनती हो चुकी है।

  • 11:49 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    लुधियाना से आप उम्मीदवार आगे

    लुधियाना वेस्ट सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा 6 राउंड की गिनती के बाद 2286 वोट से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के भरत भूषण दूसरे नंबर पर हैं। अभी 8 राउंड की गिनती बची हुई है।

  • 11:48 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    नीलांबुर में कांग्रेस को बढ़त

    नीलांबुर में 19 राउंड की गिनती होनी है और 14 राउंड तक की गिनती पूरी होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार 10035 वोट से आगे चल रहे हैं। ऐसे में उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।

  • 11:42 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    विसावदर से आप, कड़ी से बीजेपी आगे

    विसावदर में 10 राउंड की गिनती के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इटालिया गोपाल बीजेपी उम्मीदवार किरीट पटेल से 4181 वोट से आगे हैं। यहां कुल 21 राउंड में वोटों की गिनती होनी है। वहीं, कड़ी सीट से बीजेपी के राजेंद्रकुमार दानेश्वर आगे चल रहे हैं। वह कांग्रेस उम्मीदवार रमेशभाई चावड़ा से 15790 वोट से आगे हैं।

  • 9:52 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    लुधियाना पश्चिम में आप को बढ़त

    लुधियाना पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा आगे चल रहे हैं। उनके पास 2482 वोट की बढ़त है। बीजेपी उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं।

  • 9:51 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    विसावदर से आप आगे

    विसावदर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इटालिया गोपाल आगे चल रहे हैं। गोपाल के पास 391 वोट की बढ़त है। बीजेपी के किरीट पटेल दूसरे नंबर पर हैं।

  • 9:49 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    नीलांबुर में कांग्रेस को बढ़त

    नीलांबुर में कुल 19 राउंड की गिनती होनी है। चार राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। आर्यदन को अब तक 15335 वोट मिले हैं, उनके पास 2286 वोट की बढ़त है।

  • 9:19 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    कालीगंज में टीएमसी आगे

    नादिया जिले के कालीगंज विधानसभा क्षेत्र में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई। पोस्टल बैलेट की गिनती में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है।

  • 8:32 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    लुधियाना पश्चिम में 14 राउंड में होगी गिनती

    चार राज्यों की सभी पांच सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है। लुधियाना पश्चिम सीट पर 14 राउंड में वोटों की गिनती होगी। थोड़ी देर में सभी सीटों पर रुझान आने शुरू हो जाएंगे।

  • 8:27 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    गुजरात की दो सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला

    गुजरात की विसावदर और कडी विधानसभा सीटों पर भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। पूर्व आप विधायक भूपेंद्र भयानी के दिसंबर 2023 में भाजपा में शामिल होने के बाद से खाली हुई जूनागढ़ की विसावदर सीट पर भाजपा ने किरीट पटेल, कांग्रेस ने नितिन रणपरिया और आप ने अपने पूर्व गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को मैदान में उतारा है। मेहसाणा जिले के कादी में, अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीट फरवरी में भाजपा विधायक करसन सोलंकी की मृत्यु के बाद से खाली है। सत्तारूढ़ पार्टी ने राजेंद्र चावड़ा को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने रमेश चावड़ा को मैदान में उतारा है, जो 2012 में सीट जीतने वाले पूर्व विधायक हैं, जबकि आप ने जगदीश चावड़ा पर दांव लगाया है।

  • 8:24 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    लुधियाना पश्चिम आप के लिए बेहद अहम

    लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट आप के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी का जनवरी में निधन होने के कारण खाली हो गई थी। इस सीट के लिए कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 1.74 लाख मतदाता करेंगे। राज्य में सत्तारूढ़ ‘आप’ ने उपचुनाव के लिए राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है। अरोड़ा (61) लुधियाना के उद्योगपति हैं और अपने सामाजिक कल्याण कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं। वह ‘कृष्ण प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट’ चलाते हैं। अरोड़ा 2022 से राज्यसभा के सदस्य हैं। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस की पंजाब इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु (51) पर दांव लगाया है। आशु 2012 और 2017 में दो बार इस सीट से विधायक रह चुके हैं। वर्ष 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में उन्हें गोगी ने 7,512 मतों के अंतर से हराया था। आशु पिछली कांग्रेस सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रह चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता जीवन गुप्ता को मैदान में उतारा है। वह पंजाब भाजपा की कोर कमेटी के सदस्य हैं। वह इससे पहले पार्टी की प्रदेश इकाई के महासचिव रह चुके हैं। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने उपचुनाव के लिए परोपकर सिंह घुम्मन को अपना उम्मीदवार बनाया है। घुम्मन पेशे से वकील हैं और लुधियाना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हैं।

    इस सीट में जीत मिलने पर आम आदमी पार्टी के लिए एक राज्यसभा सांसद चुनने का रास्ता साफ हो जाएगा। अटलकलें हैं कि ऐसा होने पर अरविंद केजरीवाल राज्यसभा सांसद बन सकते हैं।

  • 8:21 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    कलीगंज में त्रिकोणीय मुकाबला

    कलीगंज उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस-वाम गठबंधन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिम बंगाल में यह पहला चुनाव है। इस वर्ष की शुरुआत में तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण यह उपचुनाव जरूरी हो गया था। तृणमूल कांग्रेस ने नसीरुद्दीन अहमद की बेटी, 38 वर्षीय अलीफा अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है। अलीफा अहमद बीटेक स्नातक और कॉर्पोरेट पेशेवर हैं। भाजपा ने स्थानीय पंचायत सदस्य और पूर्व मंडल अध्यक्ष आशीष घोष को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम मोर्चा के समर्थन से काबिल उद्दीन शेख को उम्मीदवार बनाया है।

     

  • 8:10 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    नीलांबुर में चौतरफा टक्कर

    सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) समर्थित निर्दलीय विधायक पी.वी. अनवर और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच रास्ते अलग होने से उत्तरी मलप्पुरम जिले में स्थित नीलांबुर में उपचुनाव हो रहे हैं। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की सरकार के लगातार दूसरे कार्यकाल के पूरा होने में कुछ ही महीने शेष हैं, ऐसे में नीलांबुर में उपचुनाव सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ और विपक्षी दल कांग्रेस नीत यूडीएफ (संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा) दोनों के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है। कांग्रेस ने नीलांबुर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष आर्यदान शौकत को मैदान में उतारा है, जो दिवंगत पार्टी के वरिष्ठ नेता आर्यदान मोहम्मद के पुत्र हैं, वहीं माकपा ने अपने राज्य सचिवालय सदस्य एम. स्वराज पर भरोसा जताया है। दोनों पारंपरिक मोर्चों ने अपनी अपनी जीत को लेकर विश्वास जताया है, वहीं भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने पेशे से वकील मोहन जॉर्ज को मैदान में उतारकर अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया, जो पहले केरल कांग्रेस के विभिन्न गुटों से जुड़े थे।

  • 7:31 AM (IST) Posted by Shakti Singh

    कडी में मतगणना की तैयारी

    केरल मलप्पुरम में नीलांबुर उपचुनाव के लिए मतगणना से पहले मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। केरल में कडी सीट पर उपचुनाव हुआ है। यहां 57.91 फीसदी वोटिंग हुई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement