Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. अमेठी जीतने वाले किशोरीलाल शर्मा पहुंचे दिल्ली, सोनिया-राहुल गांधी से की मुलाकात, स्मृति ईरानी पर कही ये बात

अमेठी जीतने वाले किशोरीलाल शर्मा पहुंचे दिल्ली, सोनिया-राहुल गांधी से की मुलाकात, स्मृति ईरानी पर कही ये बात

लोकसभा चुनाव में यूपी के अमेठी से जीत हासिल करने वाले किशोरी लाल शर्मा ने दिल्ली में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की और उन्हें जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।

Reported By : Shoaib Raza Written By : Rituraj Tripathi Published : Jun 05, 2024 14:16 IST, Updated : Jun 05, 2024 14:16 IST
Kishorilal Sharma- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV किशोरीलाल शर्मा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में यूपी के अमेठी से जीत हासिल करने वाले किशोरी लाल शर्मा दिल्ली पहुंचे। गौरतलब है कि किशोरी लाल ने अमेठी में बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनाव हराया है। किशोरी ने दिल्ली पहुंचकर सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात की और उन्हें जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।

किशोरी लाल शर्मा ने क्या कहा?

अमेठी से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, 'मैं राहुल गांधी का विजयी प्रमाण पत्र उन्हें सौंपने के लिए आया था। वह उन्हें सौंपा और सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया। उनकी तरफ से कहा गया कि आप जैसे हैं वैसे ही रहना है किसी प्रकार का घमंड नहीं करना है। मैं इस निर्देश का पालन करूंगा। जीत के साथ जिम्मेदारी भी आती है।'

स्मृति ईरानी के हाई जोश वाले बयान पर क्या कहा?

किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी में अपनी जीत पर कहा, 'यह जनता की जीत है।' स्मृति ईरानी को लेकर उन्होंने कहा, 'हार-जीत तो चलती रहती है, एक को जीतना था और दूसरे को हारना था। अगर कोई कहता है कि उसका जोश अभी भी बरकरार है, तो यह अच्छी बात है।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement