Thursday, April 25, 2024
Advertisement

Mallikarjun Kharge: अगर कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में हुई मेरी जीत, तो 50 फीसदी सीटें 50 साल से कम उम्र के लोगों को दी जाएंगी

Mallikarjun Kharge: वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम बेरोजगारी, महंगाई, आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ पेट्रोल, डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ हैं। हमारी लड़ाई दूध, गेहूं, घी पर जीएसटी के खिलाफ है।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: October 10, 2022 22:39 IST
File photo of Mallikarjun Kharge- India TV Hindi
Image Source : PTI File photo of Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Kharge) ने सोमवार को जोर दिया कि अगर वह चुनाव जीतते हैं तो पार्टी के 50 प्रतिशत पदों पर 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों की नियुक्ति संबंधी उदयपुर घोषणा के प्रस्ताव को लागू करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में खरगे के अलावा तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर भी उम्मीदवार हैं। खरगे ने यहां पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद कहा, "अगर मुझे मौका मिला तो मैं उन सभी बातों को पूरी तरह से लागू करूंगा जो उदयपुर घोषणा में प्रस्तावित हैं।"  

विनिवेश के लिए की केंद्र की आलोचना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जन खड़गे ने कहा, "50 फीसदी सीटें केवल 50 साल से कम उम्र के लोगों को दी जाएंगी, महिलाओं, एससी, एसटी और ओबीसी के लोगों को दी जाएंगी और मैं यह भी सुनिश्चित करूंगा कि कोई व्यक्ति किसी भी पद पर पांच साल से ज्यादा समय तक किसी नहीं रहे। यह मेरा वादा है।’’ राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष खड़गे (80) ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के विनिवेश के लिए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि ऐसे फैसलों के कारण बेरोजगारी दर में वृद्धि हुई और रुपए में कमजोरी आई। 

'हम यहां एक दूसरे से लड़ने के लिए नहीं हैं'

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, "हम बेरोजगारी, महंगाई, आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ पेट्रोल, डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ हैं। हमारी लड़ाई दूध, गेहूं, घी पर जीएसटी के खिलाफ है। हमारी लड़ाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट के खिलाफ है। हम यहां एक दूसरे से लड़ने के लिए नहीं हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें नरेंद्र मोदी और अमित शाह से लड़ना है।’’ 

'यह चुनाव पार्टी के अंदर का है'

राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा, "हम चाहते थे कि राहुल गांधी फिर से कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चुने जाएं। मैंने कभी चुनाव लड़ने के बारे में नहीं सोचा था। वरिष्ठ नेताओं और अन्य सदस्यों ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा, और इसलिए मैं ऐसा कर रहा हूं। यह चुनाव पार्टी के अंदर का है। इससे हमें पार्टी को मजबूत बनाने और 2024 में भाजपा से बेहतर तरीके से लड़ने में मदद मिलेगी।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement