Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पवन कल्याण को चुना गया जनसेना विधायक दल का नेता, आंध्र प्रदेश सरकार में बन सकते हैं डिप्टी सीएम

पवन कल्याण को चुना गया जनसेना विधायक दल का नेता, आंध्र प्रदेश सरकार में बन सकते हैं डिप्टी सीएम

अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण मंगलवार सुबह एनडीए की बैठक में चंद्रबाबू नायडू से भी मिले। इस दौरान जनसेना पार्टी और टीडीपी के विधायक और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। दोनों ही नेता एक दूसरे को गले मिलते हुए दिखाई दिए।

Reported By : T Raghavan Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Jun 11, 2024 11:45 IST, Updated : Jun 11, 2024 12:07 IST
अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण और चंद्रबाबू नायडू- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण और चंद्रबाबू नायडू

फिल्मी दुनिया से राजनीति में आए पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है। पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने विधानसभा में 21 और लोकसभा में 2 सीट हासिल की है। पार्टी के बढ़ते कद के बीच पवन कल्याण को जनसेना विधायक दल का नेता चुना गया है। आज सुबह मंगलगिरी स्थित पार्टी मुख्यालय में जनसेना विधायक दल की बैठक हुई। 

डिप्टी सीएम बन सकते हैं पवन कल्याण

इस बैठक में तेनाली से विधायक नादेंदला मनोहर ने जनसेना विधायक दल के नेता के रूप में पवन कल्याण के नाम का प्रस्ताव रखा। इस पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से इस पर मुहर लगा दी है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि पवन कल्याण आंध्र प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम बन सकते हैं।

एनडीए दलों की हुई बैठक

पार्टी में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पवन कल्याण ने विजयवाड़ा में एनडीए नेताओं की बैठक में हिस्सा लिया। जहां वह टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के साथ दिखाई दिए। दोनों ही नेता एक दूसरे को गले लगे और अपने-अपने विधायकों और कार्यकर्ताओं को अभिवादन किया। इस बैठक में आंंध्र प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष दग्गुबाती पुरंदेश्वरी भी शामिल हुए। 

175 सीट में से 164 पर NDA ने दर्ज की जीत

बता दें कि आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में टीडीपी, जनसेना पार्टी और बीजेपी ने मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। यह चुनाव एनडीए के बैनर के तले लड़ा गया। तीनों ही पार्टियों ने इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया है।  आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीट में से जनसेना के 21 विधायक चुनाव जीते हैं। टीडीपी ने 135, बीजेपी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस तरह एनडीए ने विधानसभा चुनाव में 175 सीट में से 164 पर जीत दर्ज की है। वाईएसआर कांग्रेस को सिर्फ 13 ही सीटें मिलीं और राज्य विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement