Friday, February 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. देर रात अचानक से दिल्ली एम्स के बाहर पहुंचे राहुल गांधी, केंद्र और दिल्ली सरकार पर जमकर बरसे

देर रात अचानक से दिल्ली एम्स के बाहर पहुंचे राहुल गांधी, केंद्र और दिल्ली सरकार पर जमकर बरसे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को देर रात दिल्ली AIIMS पहुंचकर इलाज का इंतजार कर रहे मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनी हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 17, 2025 7:07 IST, Updated : Jan 17, 2025 13:59 IST
एम्स पहुंचे राहुल गांधी।
Image Source : X (@CONGRESS) एम्स पहुंचे राहुल गांधी।

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार की देर रात में अचानक से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंच गए। यहां राहुल गांधी ने एम्स के पास में सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर डेरा डाले मरीजों और उनके परिवार वालों से मुलाकात की है। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों पर ही मरीजों के प्रति असंवेदनशीलता बरतने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस पार्टी ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एम्स में मरीजों और उनके परिवारवालों से मिलकर उनकी समस्याओं और शिकायतों के बारे में जानकारी ली। कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया- "नेता विपक्ष राहुल गांधी  ने दिल्ली AIIMS के बाहर मरीजों और उनके परिवार से मुलाकात की। दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है। अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है। इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली AIIMS की सच्चाई है। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं। राहुल गांधी ने इलाज का इंतजार करते उन मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं।"

क्या बोले राहुल गांधी?

अपनी इस यात्रा पर राहुल गांधी ने कहा- "बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी, और सरकारी असंवेदनशीलता - आज AIIMS के बाहर उन मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो दूर-दराज से इलाज की आस में आए हैं। इलाज की राह में वो सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं - ठंडी ज़मीन, भूख, और असुविधाओं के बीच भी बस उम्मीद की एक लौ जलाए बैठे हैं। केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से नाकाम रही हैं।"

ये भी पढ़ें- आंध्र में अनोखा नियम! दो से ज्यादा बच्चे वाले ही लड़ सकेंगे निकाय चुनाव, सीएम नायडू ने किया ऐलान; जल्द लागू होगी पॉलिसी


राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर भड़के सिंधिया, बोले- भारत के खिलाफ कौन लड़ता है

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement