Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू, सीएम योगी ने की शांति की अपील

अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू, सीएम योगी ने की शांति की अपील

अयोध्या विवाद पर शनिवार को आनेवाले फैसले के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि आने वाले फैसले को जीत-हार के साथ जोड़कर न देखा जाए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 08, 2019 23:40 IST
Yogi Adityanath- India TV Hindi
Yogi Adityanath

लखनऊ: अयोध्या विवाद पर शनिवार को आनेवाले फैसले के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि आने वाले फैसले को जीत-हार के साथ जोड़कर न देखा जाए। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि प्रदेश में शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण को हर हाल में बनाए रखें। अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन सभी की सुरक्षा व प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। कोई भी व्यक्ति यदि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह की तरफ से भी लोगों से शांति की अपील की गई है और अफवाहों से बचने की सलाह दी गई है। खासतौर से सोशल मीडिया पर मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले सतर्कता बरतने को कहा गया है। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा-'आप सब से अपील है कि किसी भी तरह का मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांच लें। अन्यथा आपके द्वारा किया गया एक भी गलत मैसेज लाखों लोगों के लिए मुसीबत का सबब और प्रदेश के माहौल को खराब करने का कारण बन सकता है। जिसके जिम्मेदार पूरी तरह से आप होंगे। 

उन्होंने अपनी अपील में कहा-'उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया (व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि) पर पूरी निगरानी कर रही है। बावजूद इसके अगर कोई यह सोचकर कि पकड़ा नहीं जाऊंगा और गलत मैसेज फॉरवर्ड करता है तो यह उसकी गलतफहमी होगी।पुलिस आपके सहयोग और सहायता  के लिए तत्पर है। और आप से भी अपेक्षा करती है कि पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। हम यह भी अपेक्षा करते हैं कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ 112 नंबर, ट्विटर सेवा अथवा निकटतम थाने के थाना अध्यक्ष या प्रभारी निरीक्षक को सूचना देंगे।'

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement