Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 6 मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 6 मजदूरों की मौत

मृतकों में बालगोविंद, रवि, लोकेंद्र, विक्रांत, कमलबीर व चेतराम शामिल हैं। सभी कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले है। दोनों घायल मजदूरों की हालत गंभीर है जबकि एक मजदूर लापता बताया जा रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 12, 2018 12:53 IST
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 6 मजदूरों की मौत- India TV Hindi
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 6 मजदूरों की मौत

लखनऊ/बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार तड़के एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फटने से आग लग गई। इस हादसे में छह मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस के मुताबिक, बिजनौर-कोतवाली देहात मार्ग पर स्थित मोहित पेपर मिल एवं केमिकल प्लांट में विस्फोट हो गया। केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से यह भीषण हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

मृतकों में बालगोविंद, रवि, लोकेंद्र, विक्रांत, कमलबीर व चेतराम शामिल हैं। सभी कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले है। दोनों घायल मजदूरों की हालत गंभीर है जबकि एक मजदूर लापता बताया जा रहा है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

एएसपी ग्रामीण विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार सुबह लगभग आठ बजे नगीना मार्ग स्थित मोहित पेट्रो कैमिकल मे विस्फोट हो गया। मिल रही जानकारी के अनुसार बायो गैस टैंक मे वैल्डिंग के समय विस्फोट हुआ है। टैंक मे मीथेन गैस होने की जानकारी सामने आ रही है।

घटना की सूचना मिलते ही डीएम अटल कुमार राय और एसपी उमेश कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये। एएसपी श्रीवास्तव के अनुसार घटना की जांच की जा रही है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement