Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. Operation Keller: जम्मू कश्मीर के शोपियां में मारे गए 3 आतंकियों की तस्वीरें आईं सामने, डिटेल भी सामने आई

Operation Keller: जम्मू कश्मीर के शोपियां में मारे गए 3 आतंकियों की तस्वीरें आईं सामने, डिटेल भी सामने आई

भारतीय सेना ने ऑपरेशन केलर के तहत तीन आतंकियों को मार गिराया है। तीनों आतंकियों की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे।

Reported By : Manish Prasad, Manzoor Mir Edited By : Shakti Singh Published : May 13, 2025 04:43 pm IST, Updated : May 14, 2025 12:01 pm IST
शोपियां में मारे गए...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV शोपियां में मारे गए आतंकी

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। ये तीनों आतंकी लश्कर-तैयबा के थे। तीनों आतंकियों की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। भारतीय सेना की तरफ से एक्स पोस्ट में बताया गया कि ऑपरेशन केलर के तहत आतंकी संगठन के तीन सदस्यों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। 

सेना की तरफ से लिखा गया कि 13 मई 2025 को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट को शोकल केलर, शोपियां के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली। विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना ने तलाशी और विनाश अभियान शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान, आतंकवादियों ने भारी गोलीबारी की और दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में तीन कट्टर आतंकवादियों को मार गिराया गया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।

Terrorist weapon

Image Source : INDIA TV
आतंकियों से बरामद हुआ सामान

कौन हैं मारे गए आतंकी

शोपियां में मारा गया आतंकी शाहिद कुट्टे, मोहम्मद यूसुफ कुट्टे का बेटा है। वह शोपियां के चोटिपोरा में हीरपोरा गांव में रहता था। आठ मार्च 2023 को वह लश्कर ए तैयबा में शामिल हुआ था। उसके पिता ने बेटे के लापता होनी की रिपोर्ट भी लिखवाई थी। शाहिद ने आठवीं तक की पढ़ाई की है। इसके बाद वह पशुपालन में लग गया था और बाद में आतंकी बन गया। वह डेनिश रिसॉर्ट में गोलीबारी की घटना में शामिल था, जिसमें 2 जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हो गए थे। वह 18 मई, 2024 को हीरपोरा, शोपियां में भाजपा सरपंच की हत्या में शामिल था। 26 साल के 3 फरवरी, 2025 को बेहिबाग, कुलगाम में टीए कर्मियों की हत्या में शामिल होने का संदेह है। 

Operation keller

Image Source : X/ADGPI INDIAN ARMY
सेना का ऑपरेशन केलर

दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार, निवासी वंडुना मेलहोरा, शोपियां के रूप में हुई है। वह 18 अक्टूबर, 2024 को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा में शामिल हुआ था। वह वाची, शोपियां में गैर स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था। अदनान मेलहुरा का रहने वाला था। 21 साल के अदनान ने खनवल से बीए तक की पढ़ाई की थी। हालांकि, वह थोड़ी-बहुत मजदूरी करके अपना काम चला लेता था। बेहद कम उम्र में ही वह आतंकियों के साथ जुड़ गया था। 

सेना ने गिराए थे घर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना ने कठोर कार्रवाई करते हुए कई आतंकियों के घर गिराए थे। इनमें शाहिद और अदनान के घर भी शामिल थे। अब सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को भी ढेर कर दिया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement