Thursday, April 25, 2024
Advertisement

MP Board 2020: 12वीं का टाइम टेबल हुआ जारी, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षा

एमपी बोर्ड के 12वीं के छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 12वीं कक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 21, 2020 12:30 IST
MPBSE MP board 12th exam date sheet check subject wise list- India TV Hindi
Image Source : PTI MPBSE MP board 12th exam date sheet check subject wise list

MP Board Exam 2020 : एमपी बोर्ड के 12वीं के छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 12वीं कक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 9 जून से 16 जून के बीच आयोजित की जाएंगी। वहीं 8 जून से 16 जून तक प्रायोगिक परीक्षाएं ली जाएंगी। अब तक हर साल मई-जून तक इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए जाते थे, लेकिन इस साल लॉकडाउन की वजह से यह परीक्षाएं करीब दो से तीन महीने की देरी से आयोजित की जा रही हैं।

परीक्षा तिथि              विषय

  • 9 जून, 2020              हायर मेथमेटिक्स
  • 10, जून, 2020           भूगोल
  • 11 जून, 2020            बायलॉजी (9 से 12 बजे), अर्थशास्त्र (2 से 5 बजे)
  • 12 जून, 2020            व्यावसायिक अर्थशास्त्र (9 से 12 बजे), एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिसरीज (2 से 5 बजे)
  • 13 जून, 2020            राजनीति शास्त्र ( 9 से 5 बजे), शरीर रचना क्रिया-विज्ञान, सटिल लाइफ एंड डिजाइन, द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशननल कोर्स (2 से 5 बजे)
  • 15 जून, 2020            केमिस्ट्री (9 से 12 बजे) विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स ( 2 से 5 बजे)

21 मार्च से स्थगित हुई परीक्षा

एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 02 और 03 मार्च से शुरू हुई थी। 19 मार्च तक पेपर हो सके थे। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते 21 मार्च से होने वाले सारे पेपर स्थगित कर दिए गए थे। मूल्यांकन कार्य में देरी होने के चलते घरों से ही मूल्यांकन कार्य शुरू कराने का फैसला एमपी बोर्ड ने लिया था। 10वीं के जहां 2 पेपर रह गए थे, वहीं 12वीं के 4 से 5 विषयों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी।

12वीं के ये पेपर होना है बाकी

बायोलॉजी, अर्थशास्त्र, हायर मैथेमेटिक्स, राजनीतिशास्त्र, भूगोल, शारीरिक शिक्षा, भूगोल, बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी का पेपर आयोजित होना है।

MP नया टाइम टेबल 2020 कैसे चेक करें

  • ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
  • मेनू बार से, “टाइम टेबल” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब “12 वीं टाइम टेबल ” लिंक पर क्लिक करें।
  • नए टैब में एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
  • पीडीएफ फाइल को सेव करें।
दसवीं के पेपर नहीं होंगे बता दें कि दसवीं के कैंसिल किए पेपर दोबारा नहीं होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज ...

Read more at: https://hindi.asianetnews.com/madhya-pradesh/mp-board-12th-board-exams-t...

दसवीं के पेपर नहीं होंगे बता दें कि दसवीं के कैंसिल किए पेपर दोबारा नहीं होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज ...

Read more at: https://hindi.asianetnews.com/madhya-pradesh/mp-board-12th-board-exams-t...

दसवीं के पेपर नहीं होंगे बता दें कि दसवीं के कैंसिल किए पेपर दोबारा नहीं होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज ...

Read more at: https://hindi.asianetnews.com/madhya-pradesh/mp-board-12th-board-exams-t...

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement