Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

CBSE 10th Class Result Live Updates: CBSE के 10वीं का रिजल्ट घोषित, 91.46 फीसदी छात्र सफल

CBSE 10th Class Result Live Updates: CBSE ने पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि 15 जुलाई से तक 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे, 12वीं कक्षा का परिणाम 13 जुलाई को घोषित हो चुका है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 19, 2020 8:16 IST
CBSE 10th Class result Announcement today- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV CBSE 10th Class result Announcement today

CBSE 10th Class Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं कक्षा का परिणाम आज घोषित होने जा रहा है, बोर्ड पहले ही कह चुका है कि वह बुधवार 15 जुलाई को 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित करेंगे। नतीजों के लिए छात्रों में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए CBSE आज कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसको फॉलो करके बुधवार को छात्र आसानी से अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। न सिर्फ परिणाम बल्कि CBSE ने छात्रों के लिए प्रमाण पत्र के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए। CBSE ने पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि 15 जुलाई से तक 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे, 12वीं कक्षा का परिणाम 13 जुलाई को घोषित हो चुका है और आज 10वीं का परिणाम आ गया है।

सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है इस बात का जानकारी केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी है

 

 

Latest Education News

CBSE 10th Class Result Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 2:31 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    छात्र-छात्राओं के पास प्रतिशत

        लड़कियों का पास प्रतिशत- 93.31 फीसदी
        लड़कों का पास प्रतिशत- 90.14 फीसदी

     

  • 1:53 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    95 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों की संख्या

    इस बार 90 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों में 184358 छात्र हैं जो कुल छात्रों का 9.84 हैं.  वहीं 95 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों की 41804 है जो कुल छात्रों का 2.23 फीसदी है. 

  • 1:44 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    IVRS सिस्टम से यूं चेक करें रिजल्ट

    अगर सीबीएसई की वेबसाइट काम नहीं कर रही है या आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप सीबीएसई रिजल्ट IVRS से चेक कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें। और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें। 

    - इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी रिजल्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं। हर स्कूल को उसके बच्चों के रिजल्ट की पूरी फाइल ईमेल की जाएगी। 

  • 1:43 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। केवीएस में 99.23 फीसदी बच्चे पास हुए।

  • 1:09 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    CBSE Class 10th में 91.46% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं.

  • 1:08 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    डिजिलॉकर ऐप इन लिंक पर क्लिक कर करें डाउनलोड

    एंड्रॉएड फोन - गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
    https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digilocker.android 

    आईफोन एप्पल एप स्टोर से करें डाउनलोड

    https://apps.apple.com/in/app/digilocker/id1320618078 

  • 1:07 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    CBSE Class 10th Result 2020: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, 91.46 फीसदी छात्र पास

  • 1:05 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    त्रिवेंद्रम जोन ने फिर मारी बाजी

  • 1:02 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    91.46 फ़ीसदी छात्र पास

  • 1:02 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    91.46 फीसदी छात्र सफल

    CBSE Result

    Image Source : TWITTER
    CBSE Result
    CBSE Result
    Image Source : TWITTER ANI
    CBSE Result

  • 1:00 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    CBSE 10th Results 2020: 10वीं का कुल पास प्रतिशत रहा 91.46

    सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का कुल पास प्रतिशत इस साल 91.46 रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस साल कुल पास प्रतिशत 0.36 प्रतिशत बढ़ा है. 

  • 12:51 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    CBSE की वेबसाइट क्रैश हो तो SMS करें चेक

    CBSE10 <<RollNo>> and send to 7738299899, मतलब पहले  CBSE10 फिर रोल नंबर टाइप करें फिर 7738299899 पर भेज दें

  • 12:48 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava
  • 12:44 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी , cbseresults.nic.in पर करें चेक

  • 12:10 PM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    चंद मिनटों में cbseresults.nic.in पर जारी होगा सीबीएसई 10वीं के नतीजे

  • 11:57 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    CBSE Class 10th Results चेक करने के 5 स्टेप्स

    Step 1: आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर लॉग इन करें

    Step 2: Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें

    Step 3: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें

    Step 4: परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा

    Step 5: परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें
     

  • 11:54 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    CBSE 10th Results चेक करने के लिए इन चीजों को जरूर रखें तैयार...

    CBSE 10th Results 2020 चेक करने से पहले स्टूडेंट्स को कुछ चीजों को अपने पास रखना लेना चाहिए जिससे चेक करते समय उसे किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

    1. रोल नंबर
    2. स्कूल नंबर
    3. सेंटर नंबर
    4. एडमिट कार्ड आईडी
  • 11:24 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    सीबीएसई बोर्ड ने अपनी साइट पर दी रिजल्ट से जुड़ी ये बड़ी सूचना

    सीबीएसई बोर्ड ने अपनी साइट पर सूचना जारी की है कि रिजल्ट दोपहर के समय जारी किया जाएगा। यानी नतीजे 12 बजे के बाद ही जारी होंगे।

  • 11:15 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    परिणाम घोषित होने के बाद छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

  • 10:53 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    CBSE ने दी जानकारी, इस वक्त आएगा CBSE 10वीं का रिजल्ट

    CBSE ने अपनी वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/ पर लिखा है कि 10वीं के रिजल्ट दोपहर में जारी किये जाएंगे। CBSE ने अपनी वेबसाइट पर लिखा- 10th results will be declared in the afternoon. 

  • 10:34 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट थोड़ी देर में, cbseresults.nic.in पर करें चेक

  • 10:33 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को ट्वीट किया,‘बच्चों, अभिभावक और शिक्षकगण... सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल (बुधवार) को घोषित किया जायेगा . मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं . ’

  • 10:20 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    कुल छात्रों जिन्होंने इस साल परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन कराया – 18, 89, 878

  • 10:18 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    आज इस समय तक घोषित हो सकता है सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट

    सीबीएसई बारहवीं का रिजल्ट भी दोपहर 12.30 पर जारी हुआ था। अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल भी रिजल्ट इसी समय सीमा के बीच घोषित होना चाहिए.

  • 10:04 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    SMS से ऐसे पाएं रिजल्ट

    अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- cbse12
    और भेज दें 7738299899 पर।

    जैसे आपका रोल नंबर 5478965757 है तो आपको मैसेज करना होगा - 
    cbse12 5478965757

    - इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी रिजल्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं। हर स्कूल को उसके बच्चों के रिजल्ट की पूरी फाइल ईमेल की जाएगी। 

  • 10:00 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    मोबाइल ऐप पर सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट कैसे देखें

    यह ऐप Android, iOS और Windows आधारित स्मार्टफोन के जरिए आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। उमंग ऐप भारत के नागरिकों के लिए एक विकसित मंच है, जो उन्हें ऐप, वेब, एसएमएस और आईवीआर चैनलों पर केंद्र, राज्य, स्थानीय निकायों और सरकार की एजेंसियों से पैन-इंडिया ई-गांव सेवाओं तक पहुंच प्रदान करता है।

  • 9:48 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम टेलीफोन कॉल के माध्यम से देखें

    दिल्ली में स्थानीय ग्राहकों के लिए: 24300699 देश के अन्य भागों में ग्राहकों के लिए: 011-2430069
     
  • 9:34 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    18 लाख से ज्यादा छात्र कर रहे हैं सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट का इंतजार

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल 18 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं दी थीं।

  • 9:31 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    इस समय जारी हो सकता है CBSE 10वीं का रिजल्ट

    सीबीएसई के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि, आज दोपहर को 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

  • 9:29 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    CBSE 10th Result: प्राइवेट साइट पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

    सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स प्राइवेट साइट्स जैसे ''indiaresults.com'' और ''examresults.net'' पर भी देख सकते हैं. हालांकि, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो इंतजार करें और आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपना रिजल्ट चेक करें.

  • 9:17 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    वेबसाइट के अलावा यहां देखे रिजल्ट

    डिजिलॉकर (DigiLocker Mobile App) - बच्चे डिजिलॉकर मोबाइल एप (DigiLocker Mobile App) के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। DigiLocker Mobile App पर लॉगिन होने के लिए CBSE का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ओटीपी और रोल नंबर के अंतिम 6 अंकों की आवश्यकता होगी।

    IVRS - बच्चे बोर्ड द्वारा जारी टेलिफोन नंंबर पर कॉल कर के भी अपना रिजल्ट जान पाएंगे। बोर्ड द्वारा जारी नंबर इस प्रकार है - 24300699 (केवल दिल्ली के लिए) और 011-24300699 (देश के अन्य स्थानों के लिए)।

  • 9:15 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    अगर छात्र इंटरनेट या स्कूल में अपना परीक्षा परिणाम देख पाने में सक्षम नहीं हैं तो उसके लिए CBSE ने एक और रास्ता बताया

    छात्र या छात्र के अभिभावक अपने सामान्य मोबाइल फोन से भी परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों को उनके पंजीकृत फोन नंबर पर परिणाम भेजा जाएगा और इसके अलावा छात्र अपने फोन से एक निश्चित प्रक्रिया( <CBSE10>SPACE<ROLL NO>SPACE<ADMIT CARD ID>) को ऑपो करते हुए  को मोबाइल नंबर 7738299899  पर संदेश भेजना है और उसके जरिए भी वह अपने फोन पर परिणाम देख सकेंगे।

  • 9:09 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    परीक्षा में  उपस्थित हुए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं।

     

  • 9:03 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    10 कक्षा के रिजल्ट तैयार करने के लिए CBSE ने जो मापदंड अपनाए हैं वे इस तरह से हैं:

    1. 10वीं कक्षा के जिन बच्चों ने सभी विषयों की परीक्षाएं दे दी हैं उनका परिणाम उन्हीं परीक्षाओं के आधार पर घोषित हुआ है।
    2. जिन बच्चों ने 3 से ज्यादा विषयों की परीक्षा दी है उनका परिणाम उन 3 विषयों के अंकों का औसत होगा जिन 3 विषयों में बच्चों ने सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यानि जिन विषयों की परीक्षा नहीं हुई है उन विषयों के लिए अंक 3 सबसे अच्छे गए विषयों की परीक्षा में मिले अंकों का औसत होगा।
    3. जिन बच्चों ने सिर्फ 3 ही विषयों की परीक्षा दी है उनके जिन 2 विषयों में सबसे अधिक अंक आए हैं उनका औसत अन्य बचे हुए विषयों में दिया जाएगा और परिणाम उसके आधार पर घोषित होगा।
    4. दिल्ली में कुछ छात्र ऐसे भी हैं जो दंगों की वजह से सिर्फ एक या 2 विषयों की परीक्षा ही दे पाए हैं। ऐसे छात्रों का रिजल्ट उन विषयों में किए गए प्रदर्शन के आधार पर होगा जिनकी परीक्षा वे दे चुके हैं और साथ में इंटरनल असेसमेंट को भी आधार माना जाएगा। ऐसे छात्र अगर बाद में अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहते हैं तो उन्हें वैकल्पिक परीक्षा में बैठने की अनुमति भी होगी।
  • 8:55 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    cbse 10वीं के छात्रों के लिए ये लिए जरूरी बात, रिजल्ट में होगा बड़ा बदलाव

    इस बार सीबीएसई बोर्ड ने फैसला लिया कि वो मार्कशीट में FAIL लिखने की बजाय Essential Repeat लिखा जाएगा

  • 8:52 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    इतने नंबर तो चाहिए ही CBSE 10वीं में PASS होने के लिए

    सीबीएसई 10वीं परीक्षा में प्रत्येक विषय में पास होने के लिए 33 अंकों की जरूरत है।

  • 8:48 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    इन 2 रीजन के रिजल्ट अलग अलग होंगे जारी

      इस बार दिल्ली के दो रीजन बना दिए गए हैं। एक रीजन दिल्ली ईस्ट बनाया गया है और दूसरा रीजन दिल्ली वेस्ट बनाया गया है। इन दोनों रीजन के परीक्षा परिणाम भी अलग अलग घोषित किए जाएंगे।

  • 7:40 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    2019 में CBSE 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट

    नंबर                  नाम                  क्षेत्र            नंबर
    1              सिद्धांत पेंगोरिया      देहरादून         499
    2               दिव्यांश वाधवा       देहरादून          499
    3           योगेश कुमार गुप्ता    प्रयागराज         499
    4             अंकुर मिश्रा            देहरादून          499
    5            वत्सल वार्ष्णेय         देहरादून          499
    6                मान्य                    पंचकूला          499
    7              अर्यन झा             अजमेर           499
    8                तारू जैन               जयपुर            499
    9            भवान एन शिवदास   त्रिवेंद्रम        499
    10               इशा मदन          गाजियाबाद        499
    11         दिवाज कौर जग्गी     पंचकूला          499
    12            अपूर्वा जैन          देहरादून           499
    13             शिवानी लता           देहरादून          499

  • 7:36 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    गौरतलब है कि 2019 में सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में कुल 13 छात्रों ने टॉप किया था। इन 13 छात्रों को पांच सौ में से 499 अंक तो 25 छात्रों ने 498 अंक हासिल किए थे।

  • 7:13 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    पिछले महीने CBSE ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि 15 जुलाई तक 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। ऐसे में बोर्ड 12वीं के परिणाम तो 13 जुलाई को ही घोषित कर चुका है। अब आज 10वीं के परिणाम घोषित होने बाकि हैं।

  • 12:09 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    इस 5 स्टेप्स से चेक कर पाएंगे आसानी से 10वीं का रिजल्ट

    स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
    स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
    स्टेप 3: नया पेज खुलेगा यहां आप अपना रोल नंबर ल‍िखकर सबम‍िट करें.
    स्टेप 4: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा.
    स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट लें

  • 12:07 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    UMANG ऐप से ऐसे करें CBSE 10th Result 2020 डाउनलोड

    छात्र UMANG मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप Android, iOS और Windows आधारित स्मार्ट फ़ोन के जरिए आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

  • 12:05 AM (IST) Posted by Shreya Srivastava

    इन आधिकारिक वेबसाइट्स से आज देखें CBSE 10वीं का रिजल्ट

    1. cbseresults.nic.in
    2. cbse.nic.in
    3. results.nic.in
  • 12:05 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं मार्कशीट

    परीक्षा परिणाम देखने के बाद छात्र चाहें तो ऑनलाइन अपनी मार्कशीट भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही छात्र ऑनलाइन  और इसके लिए उन्हें  पासिंग और माइग्रेशन सर्टिफिकेट स्किल सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें डिजीलॉकर मोबाइल ऐप का सहारा लेना पड़ेगा। 

  • 12:04 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    स्कूल जाकर भी देख सकते हैं परिणाम

    CBSE की 10वीं कक्षा के छात्र अपने स्कूल जाकर भी अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे और इसके लिए समय रहते सभी छात्रों के स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम भेज दिया जाएगा। 

     

  • 12:03 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    रिजल्ट घोषित होने पर इन वेबसाइट्स पर करें चेक

    CBSE की तरफ से कहा गया कि छात्र 10वीं की परीक्षा का परिणाम देखने के लिए 3 वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। ये वेबसाइट हैं, www.cbse.nic.in या फिर www.cbseresults.nic.in या www.results.nic.in पर विजट करके छात्र परीक्षा का परिणाम देख सकेंगे। 

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement