Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

HPBOSE 12th Result: नतीजे हुए जारी, श्रुति कश्यप 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ बनी टॉपर, यहां देखिए टॉपर्स लिस्ट

इस साल 12वीं में 65654 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। जबकि, 9391 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 76.6 फीसदी रहा है जिसमें शिमला की श्रुति कश्यप ने ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 18, 2020 12:41 IST
hpbose 12th result declared check full toppers list- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE hpbose 12th result declared check full toppers list

HP Board Class 12th Result 2020 Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट (Himachal Pradesh Board 12th Result 2020) जारी कर दिया है।  हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया गया है। इस साल 12वीं में 65654 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। जबकि, 9391 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई है और बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 76.6 फीसदी रहा है जिसमें शिमला की श्रुति कश्यप ने ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है. जबकि 97.6 फीसदी अंकों के साथ मेघा गुप्ता (Megha Gupta) ने कॉमर्स में टॉप किया है। वहीं दूसरे नंबर पर सुशांत चौहान रहे हैं। सुशांत बारहवीं कक्षा में 97.8 फीसदी अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं।

HPBOSE द्वारा जारी टॉपर्स लिस्ट (टॉप-10) में शीर्ष कला संकाय के 26, वाणिज्य के 23 तथा विज्ञान संकाय के 34 छात्र शामिल हैं। इस तरह कुल 83 छात्रों की मैरिट लिस्ट बनी है, जिसमें 65 छात्राएं और 18 छात्रा शामिल हैं। रोचक बात यह भी है कि मैरिज लिस्ट में 46 छात्र सरकारी स्कूलों के और शेष 37 निजी स्कूलों के हैं।

ये है इस साल के ओवरऑल टॉपर्स की लिस्ट

आर्ट्स स्ट्रीम की टॉपर्स लिस्ट
1. श्रुति कश्यप, शिमला : 98.2 प्रतिशत
2. सुशांत चौहान, सिरमौर : 97.8 फीसदी
3. आंचल, सिरमौर : 97.2 प्रतिशत
4. अमृतांशु, शिमला : 97.2 फीसदी
5. प्राची शर्मा, सोलन : 96.8 प्रतिशत

कॉमर्स की टॉपर्स लिस्ट
1. मेघा गुप्ता, सिरमौर : 97.6 प्रतिशत
2. अंबिका विक्रम, सोलन : 96.8 फीसदी
3. कनिका शर्मा, हमीरपुर : 96.6 प्रतिशत
4. कृतिका, उना : 96.6 फीसदी
5. सलोनी जोशी, सिरमौर : 96.6 प्रतिशत

साइंस टॉपर्स लिस्ट
1. प्रकाश कुमार, कुल्लू : 99.4 प्रतिशत
2. शुभम जायसवाल, उना : 99.2 फीसदी
3. तनीषा, कांगड़ा : 99 प्रतिशत
4. अभिनव करमानी, कांगड़ा : 98.8 फीसदी
5. अंकुश शर्मा, हमीरपुर : 98.6 प्रतिशत

HPBOSE 12th Result 2020: कैसे करें चेक

  •  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • “HPBOSE 12th result 2020” पर क्लिक करें।
  •  मांगी गई जानकारी भरें।
  • अब सबमिट करें।
  • भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

2019 में, HPBOSE कक्षा 12वीं की परीक्षा में 95,492 छात्र उपस्थित हुए। जिसमें से 58,949 छात्रों यानी 62.01% ने परीक्षा पास की थी। पिछले साल, लड़कियों ने आर्ट्स और कॉमर्स में लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि लड़कों ने विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।

 

 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement