Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. डेटिंग
  4. कैसे पकड़ा गया 17 माशुकाओं का आशिक'

कैसे पकड़ा गया 17 माशुकाओं का आशिक'

नई दिल्ली:चीन में हाल ही में एक ऐसा प्लेब्वाय सामने आया जो 17 लड़कियों को डेट कर रहा था पर कमाल की बात ये थी कि उनमें से कोई भी लड़की एक-दूसरे को दूर-दूर तक

India TV Lifestyle Desk
Published : Apr 09, 2015 07:48 pm IST, Updated : Apr 21, 2015 05:09 pm IST
जानिए कैसे पकड़ा गया 17...- India TV Hindi
जानिए कैसे पकड़ा गया 17 माशुकाओं का आशिक

नई दिल्ली:चीन में हाल ही में एक ऐसा प्लेब्वाय सामने आया जो 17 लड़कियों को डेट कर रहा था पर कमाल की बात ये थी कि उनमें से कोई भी लड़की एक-दूसरे को दूर-दूर तक नहीं जानती थी, लेकिन जब उन सबको उनके 'वन एंड ओनली' आशिक के बारे में पता चला तो सब हैरान रह गई।

वाक्या है दक्षिणी-मध्य चीन के हुनान प्रांत की राजधानी चांग्शा का जहां युआन नामक एक शख्स एक दुर्घटना में घायल होकर अस्पताल पहुंचा गया। जैसी ही उसकी 17 गर्लफ्रेंडस को इस बारे में पता चला वे एक के बाद एक उसे देखने के लिए अस्पताल पहुंच गईं।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, उनमें से एक तो उसके बच्चे की मां भी है जो काफी अफसोस जताते हुए कहती है कि अब वो युआन से प्यार नहीं करती बस अपने बेटे से प्यार करती है।

पहली बार दुर्घटना की ख़बर सुनते ही वे रो पड़ी थीं लेकिन युआन के रंगीले मिजाज को देखने के बाद अब उन्हें उसकी कोई परवाह नहीं है।

17 में से कुछ लड़कियों का तो ये भी कहना है कि उन्होंने युआन को आर्थिक मदद भी कई बार दी है।

चीनी सोशल मीडिया पर तो ये खबर वायरल हो रही है और लोग इस बात पर बहस कर रहे हैं कि इतनी गर्लफ्रेंड होने के बावजूद किसी भी गर्लफ्रेंड को कभी भी उसकी गैर-मौजूदगी क्यों नहीं खली, जब वह किसी दूसरी या तीसरी या सत्रहवीं गर्लफ्रेंड के पास होता होगा।

बहरहाल, पुलिस ने वित्तीय घोटाले के आरोपों के बाद जांच शुरू कर दी है, और हम यह सोच रहे हैं कि युआन को ज़्यादा तकलीफ हादसे में आई चोटों से पहुंची होगी, या एक साथ 17 गर्लफ्रेंड के खोने से।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Dating से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement