Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. 26 सेकंड के वीडियो से वायरल हुई प्रिया प्रकाश रियल लाइफ में हैं काफी स्टाइलिश

26 सेकंड के वीडियो से वायरल हुई प्रिया प्रकाश रियल लाइफ में हैं काफी स्टाइलिश

आज प्रिया प्रकाश के Instagram पर उनके 2.3 मिलीयन फॉलोअर्स हो गए हैं। अपनी मुस्कराहट और आंख मारने के अंदाज के कारण लोगों के दिलों में राज करने वाली प्रिया असल लाइफ में भी काफी स्टाइलिश है। देखे उनके कुछ स्टाइलिश मोमोंट।

Written by: Shivani Singh @lastshivani
Updated : February 14, 2018 18:43 IST
priya prakash- India TV Hindi
priya prakash

नई दिल्ली: इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में तूफान बनकर आईं प्रिया प्रकाश वारियर सबसे हॉट टॉपिक बन चुकी हैं। वैलंटाइंस वीक को अपने अंदाज़ से हर युवाओं के बीच बेहद स्पेशल बना देने वालीं प्रिया मलयाली फिल्म 'ओरू अडार लव' से डेब्यू करने जा रही हैं।

आपको बता दें कि प्रिया शार्ट फिल्म में बी काम कर चुकी है। वह बताती है कि उन्होंने आंख मारने वाला सीन किया वह पहले से प्लांड नहीं था। बस डायरेक्टर ने कहा कि कोई क्यूज और फन सा करों। तो मैने यह किया और मुझे इस बात की उम्मीद नहीं थी कि ये रातों-रात इतना फेमस हो जाएगा।

आज प्रिया प्रकाश के  Instagram पर उनके 2.3 मिलीयन फॉलोअर्स हो गए हैं। अपनी मुस्कराहट और आंख मारने के अंदाज के कारण लोगों के दिलों में राज करने वाली प्रिया असल लाइफ में भी काफी स्टाइलिश है। देखे उनके कुछ स्टाइलिश मोमोंट।

priya prakash

priya prakash

बॉलीवुड सेलीब्रिटी से नहीं है कम
प्रिया पिंक कलर की ड्रेस में काफी स्टाइलिश लग रही है। जो कि वैलेंटाइन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।  

priya prakash

priya prakash

एक और जहां प्रिया बिल्कुल नार्मल लगती है तो वहीं दूसरी तरफ में किसी स्टाइल को लेकर एक मॉडल बन जाती है।

priya prakash

priya prakash

उफ्फ़ ये अदा हर किसी को कायल कर देती है।

priya prakash

priya prakash

डेनिम अवतार
प्रिया इस डेनिम जींस और कैज्यूल मिलिट्री जैकेट में कापी सेक्सी नजर आ रही है।

priya prakash

priya prakash

क्लासिक इंडियन ब्यूटी
इस तस्वीर को देखकर आपको क्लासिक इंडियन ब्यूटी नजर आ रहा होगा। अब आप डिसाइड करें कि वह क्लासिक में ज्यादा अच्छी लगती है कि वेस्टर्न में।

priya prakash

priya prakash

इस तस्वीर में आपको प्रिया के नए लुक नजर आ रहे है। जिसमें क्यूट के साथ-साथ हॉट भी लग रही है।

priya prakash

priya prakash

उफ्फ़ ये कजरारे नैना
प्रिया इन्हीं कजरारे नैना के कारण इतनी ज्यादा फेमस हुई।

priya prakash

priya prakash

प्रिया नार्मल जींस में और स्टइलिश ड्रेस में भी खूबसूरत नजर आती हैं।

priya prakash

priya prakash

प्रिया प्रकाश जब साल 2017 में ऐश्वर्या रानी का खिताब जीता।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement