Friday, March 29, 2024
Advertisement

Happy Lohri 2019: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ऐसे मैसेज भेजकर दें लोहड़ी की शुभकामनाएं

py Lohri 2019: फेस्टिवल चाहे जो भी हम अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को मैसेज भेजना नहीं भूलते। लेकिन कई बार हम लोग इतने सारे मैसेज देखकर परेशान हो हो जाते हैं कि किसको क्या मैसेज भेजें। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: January 13, 2019 6:08 IST
Lohri massgae wishes whatsapp- India TV Hindi
Lohri

Happy Lohri 2019: 13 जनवरी को देशभर में लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है। लोहड़ी के दिन शाम को सभी लोग एक साथ मिलकर आग जलाकर उसके चारो तरफ चक्कर लगाते हैं और खूब नाच गाना होता है। लोहड़ी के दिन लोग सुंदर-सुंदर कपड़े पहनते हैं और लोहड़ी जलाते समय भांगड़ा भी करते हैं। शाम को आग में मूंगफली, पॉपकॉर्न और तिल डालते हैं। इस दिन सभी लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को लोहड़ी की बधाईयां देते हैं। लोहड़ी की बधाई आप अपने दोस्तों को कई तरीकों से दे सकते है।

Lohri 2019: यह मैसेज भेजकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन मैसेज से दें लोहड़ी की शुभकामनाएं:

दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार,

सबको मुबारक हो लोहरी का ये त्योहार।

पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार,
थोड़ी सी मस्ती, अपनों का प्यार..
आपको मुबारक हो लोहरी का त्यौहार
हैप्पी लोहरी 2019

Lohri massgae wishes whatsapp

Lohri massgae wishes whatsapp

दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार

गुड़ दी मिठास, मूंगफली दी खुश्बू
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग
दिल दी खुशी ते अपनेया दा प्यार
मुबारक होवे तुहानू लोहड़ी दा त्यौहार

लोहड़ी की आग में जल जाएं सारे गम खुशियां आएं आपके जीवन में हर दम हैप्पी लोहड़ी

Lohri massgae wishes whatsapp

Lohri massgae wishes whatsapp

जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश
आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे

फेर आ गई भंगड़े दी वारी
लोहड़ी मनाऊ दी करो तयारी
अग्ग दे कोल सारे आओ
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नु बधाई

Lohri Celebration

Lohri Celebration

Lohri celebration

Lohri celebration

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement