छतरपुर/ग्वालियर: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में एक होटल का खाना खाने के बाद 8 कर्मचारी अचानक बीमार पड़ गए। इनमें से 3 कर्मचारियों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 5 अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। मंगलवार को अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार को यह घटना खजुराहो के गौतम रिसॉर्ट में हुई। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर सभी कर्मचारियों ने यहीं खाना खाया था। मृतका गिरिजा रजक के रिश्तेदार विनोद श्रीवास ने बताया, 'खाना खाने के महज आधे घंटे बाद ही सबकी तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी-दस्त शुरू हो गए और हालत तेजी से खराब होती गई।'
ग्वालियर पहुंचते ही 3 कर्मचारियों ने दम तोड़ा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी 8 कर्मचारियों को पहले खजुराहो के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, और फिर वहां से छतरपुर जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन हालत में सुधार न देखकर सोमवार देर रात सभी को ग्वालियर के शासकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। ग्वालियर पहुंचते ही 3 कर्मचारियों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों के नाम प्रागीलाल कुशवाहा, गिरिजा रजक और रामस्वरूप कुशवाहा हैं। ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल माहौर ने बताया, 'छतरपुर से 8 मरीज हमारे पास आए थे। इनमें से 3 की मौत हो चुकी है। बाकी 5 अभी भर्ती हैं। 3 मरीज ICU में हैं और 2 वेंटिलेटर पर हैं।'
मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए
डॉक्टर माहौर ने बताया, 'इन सबकी हालत बेहद गंभीर है। अभी तक कोई सुधार नहीं दिख रहा। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सटीक वजह पता चल सकेगी, लेकिन शुरुआती लक्षणों से साफ है कि ये सभी जहरीला खाना खाने के शिकार हुए हैं।' छतरपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर रोशन द्विवेदी ने बताया कि सोमवार रात खजुराहो से जहरीले भोजन के शिकार 8 लोगों को यहां लाया गया था। सिविल सर्जन शरद चौरसिया ने कहा कि मरीजों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें तुरंत ग्वालियर रेफर करना पड़ा।
खाने का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया
छतरपुर जिला प्रशासन ने तीनों मृतकों के परिजनों को तुरंत राहत देते हुए 20-20 हजार रुपये की आर्थिक मदद मंजूर कर दी है। साथ ही जिस खाने को खाकर यह हादसा हुआ, उसका सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। यह दिल दहला देने वाली घटना एक बार फिर होटलों-ढाबों में खाने की गुणवत्ता और साफ-सफाई पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और जल्द ही पूरी रिपोर्ट सामने आने की उम्मीद है। फिलहाल ग्वालियर के अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे 5 कर्मचारियों के लिए लोग दुआएं मांग रहे हैं। (PTI)



