Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. पिता की मौत के बाद बेटों ने अंतिम संस्कार से किया मना, शव को घर में रखा, पुलिस को करनी पड़ी सख्ती

पिता की मौत के बाद बेटों ने अंतिम संस्कार से किया मना, शव को घर में रखा, पुलिस को करनी पड़ी सख्ती

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बेटों ने अपने पिता का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और उनके शव को घर में रख लिया। इसके बाद पुलिस को सख्ती दिखाई पड़ी, जिसके बाद जाकर अंतिम संस्कार हो सका।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Aug 03, 2024 23:16 IST, Updated : Aug 03, 2024 23:16 IST
Gwalior- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC पुलिस को करनी पड़ी सख्ती

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को पुलिस को 80 वर्षीय एक व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार कराने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा। मृतक के दो बेटों ने पड़ोसियों व रिश्तेदारों के समझाने के बावजूद अपने पिता का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और शव को अपने घर में रख लिया। 

दोनों बेटों ने कर दिया अंतिम संस्कार से मना

एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने डबरा कस्बे के रहने वाले प्रेम नारायण श्रीवास्तव (80) का अंतिम संस्कार रीति-रिवाजों के अनुसार करने की मांग की लेकिन उनके दोनों बेटों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

उन्होंने बताया कि श्रीवास्तव सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी थे, जिनकी मृत्यु एक अगस्त को हुई थी। डबरा थाने के प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि आखिरकार पुलिस ने हस्तक्षेप किया और भाईयों को चेतावनी दी कि अगर वे इनकार करते रहे तो पुलिस यह काम करायेगी, जिसके बाद उन्होंने नरम रुख अपनाया और शनिवार शाम को श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार किया गया। गोयल ने बताया कि श्रीवास्तव की मौत स्वाभाविक थी और किसी ने भी उनके निधन पर संदेह नहीं जताया था। (इनपुट: भाषा) 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement