Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. भोपाल में लव जिहाद का अजीब मामला, युवक का आरोप- महिला धर्म बदलने का बना रही दबाव

भोपाल में लव जिहाद का अजीब मामला, युवक का आरोप- महिला धर्म बदलने का बना रही दबाव

भोपाल में लव जिहाद का एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला पर एक पुरुष ने आरोप लगाया है कि वह महिला उसपर धर्म बदलने का दबाव बना रही है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Avinash Rai Published : May 21, 2025 11:00 am IST, Updated : May 21, 2025 11:18 am IST
love jihad Strange case in Bhopal young man alleges that woman is forcing him to change his religion- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV भोपाल में लव जिहाद का अजीब मामला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अजीब मामला सामने आया है। हिंदू संगठनों के मुताबिक यह देश का ऐसा पहला लव जिहाद का मामला है, जहां पर मुस्लिम लड़की ने हिंदू नाम बता कर हिंदू युवक को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी के बाद धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने लगी। यही नहीं उसने युवक पर यह दबाव भी डाला कि वह धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बने और उसके तीन बच्चों को अपना नाम दे। मामला राजधानी के अशोका गार्डन इलाके का है जहां के थाने में शेखर सिलावट ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है कि नीलोफर नाम की युवती ने उसे इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए श्रेया बनकर बात की और फिर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया। 4 सालों तक श्रेया बने रहने के युवती ने शेखर पर दबाव डालकर शादी की और अब उसे धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने को कह रही है।

लव जिहाद का अजीब मामला

शेखर सिलावट ने थाने में दिए आवेदन में लिखा है कि श्रेया के पास दो-दो आधार कार्ड है। साथ ही उसपर दबाव बनाया जा रहा है कि वह हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना ले और युवती के तीन बच्चों को पिता का नाम भी दे। शेखर ने आवेदन में यह भी लिखा है कि नीलोफर ने उसका अपहरण भी करवाया था। इस मामले के सामने आते ही हिंदू संगठनों ने थाने पहुंचकर लव जिहाद का मामला दर्ज कराने की बात की। वही थाने में शिकायती आवेदन पहुंचने के बाद नीलोफर भी सामने आई और उसने अपने दिए आवेदन में बताया, 'मैं जिस बिल्डिंग में रहती थी, उसी बिल्डिंग में शेखर सिलावट रहता था। हम दोनों में दोस्ती हो गई थी। शेखर को मेरे बारे में पता था कि मैं शादीशुदा हूं और मेरे तीन बच्चे हैं और मैं मुस्लिम हूं। इसके बावजूद उसने कई बार मेरे साथ संबंध बनाए।'

महिला ने क्या कहा?

महिला ने आगे कहा, 'मैं अगस्त 2023 में प्रेग्नेंट हुई तो मैंने शेखर से बोला कि हम शादी कर लेते हैं तो शेखर ने कहा तुम अलग धर्म की हो मेरे घर वाले शादी के लिए नहीं मानेंगे। इसके बाद उसने मुझे अबॉर्शन वाली गोली दी, जिससे मेरा गर्भ में ही अबॉर्शन हो गया। अप्रैल 2025 में भी मैंने सोनोग्राफी कराई तो पता चला मुझे 5 हफ्ते दो दिन का गर्भ है, जिसके बाद शेखर ने मुझे पता नहीं कौन सी दवाई पिलाई।' नीलोफर ने अपने बयान में कहा कि शेखर ने मुझसे 6 मई 2025 को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और 2 दिन बाद दूसरी लड़की से सगाई कर ली। जब मैंने शेखर से पूछा तो शेखर ने बोला कि मैं तुम्हारे साथ भी रहूंगा और मनीषा से शादी भी करूंगा। इंडिया टीवी से बातचीत में नीलोफर ने बताया कि शेखर ने उसके द्वारा दूसरी शादी का विरोध करने पर उसके खिलाफ झूठा आवेदन दिया है, जिसकी शिकायत उसने अशोका गार्डन थाने में की है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement