Tuesday, July 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. राजा रघुंवशी मर्डर केसः सोनम जिस टैक्सी से गाजीपुर गई थी, उसके ड्राइवर ने पुलिस पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

राजा रघुंवशी मर्डर केसः सोनम जिस टैक्सी से गाजीपुर गई थी, उसके ड्राइवर ने पुलिस पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

राजा रघुवंशी हत्याकांड में ताजा जानकारी सामने आई है। सूत्रों से पता चला है कि सोनम राजा की हत्या के बाद बुर्के में इंदौर आई और फिर गाजीपुर के लिए निकल गई।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Mangal Yadav Published : Jun 20, 2025 7:50 IST, Updated : Jun 20, 2025 8:19 IST
कथित प्रेमी राज के साथ सोनम
Image Source : INDIA TV कथित प्रेमी राज के साथ सोनम

इंदौर: राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच शिलांग पुलिस तेजी से आगे बढ़ा रही है। सोनम जिस टैक्सी से इंदौर से गाजीपुर गई थी। शिलांग पुलिस उसके ड्राइवर पीयूष से करीब एक घंटे तक इंदौर के क्राइम ब्रांच में पूछताछ की। पूछताछ के संबंध में ड्राइवर ने मीडिया को कुछ नहीं बताया। पूछने पर उसने कहा कि जो बताना था वह पुलिस अधिकारियों को बता दिया है। 

पुलिस को ड्राइवर ने दी कई सारी जानकारी

पुलिस सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, पति राजा की हत्या के बाद सोनम बुर्के पहनकर शिलांग से इंदौर पहुंची थी। इसके बाद सोनम इंदौर से गाजीपुर बाईपास उतरने तक बुर्के में ही रही। सूत्रों ने बताया कि गाजीपुर जाने के दौरान सोनम को मोबाइल पर पूरे रास्ते भर इंस्ट्रक्शन (निर्देश) मिलते रहे। सोनम लगातार फोन पर किसी मैसेज कर रही थी। 

30 हजार में टैक्सी बुक कर गई थी गाजीपुर

राजा रघुवंशी हत्याकांड का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा ने 30000 रुपये में सोनम के लिए टैक्सी बुक की थी। उसने ड्राइवर पीयूष को गाजीपुर छोड़ने के लिए भेजा था। 7 जून को देवास नाका में किराए से लिए गए फ्लैट से सोनम को टैक्सी लिया था। सोनम भोजन के लिए भी किसी रेस्टोरेंट में नहीं रुकी थी। गाजीपुर पहुंचने के दौरान सोनम के पास एक कॉल आया था। इसके बाद ड्राइवर से बोल कर गाड़ी रूकवाई। वह गाजीपुर बाईपास पर उतर गई। 

राजा और सोनम के परिजनों से पुलिस ने की पूछताछ

 बता दें कि मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी की हत्या की जांच के सिलसिले में बुधवार को इंदौर पहुंची और सोनम रघुवंशी के परिवार से पूछताछ की। इलाके अलावा राजा के परिजनों से भी पूछताछ की। तीन अधिकारियों ने सोनम के घर जाकर उसकी मां और भाई से बात की।  सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि हमने पहले ही पुलिस को सच बता दिया है। अगर मेघालय पुलिस को कोई संदेह है, तो वे हमारी जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं।  

मेघालय पुलिस के अधिकारियों ने शहर के देवास नाका इलाके में एक फ्लैट का भी निरीक्षण किया, जहां राजा की हत्या के बाद इंदौर लौटने के बाद सोनम कथित तौर पर कुछ दिनों तक गुप्त रूप से रही थी। सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों को खाली पड़े फ्लैट में बहुत कम सामान मिला, जिसमें केवल कुछ बर्तन थे।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement