Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. मध्य प्रदेश के दतिया में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी; पांच की मौत, 15 से ज्यादा घायल

मध्य प्रदेश के दतिया में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी; पांच की मौत, 15 से ज्यादा घायल

श्रद्धालु कई ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जवारे चढ़ाने के लिए रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे। इनमें से एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और पुलिया से नीचे जा गिरी।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jun 14, 2024 9:55 IST, Updated : Jun 14, 2024 12:54 IST
road accident- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतिकात्मक तस्वीर

दतिया (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में शुक्रवार की सुबह एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा घायल हो गए। रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। गंभीर रूप से घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।

रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार, दीसवार गांव के श्रद्धालु कई ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जवारे चढ़ाने के लिए रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे। इनमें से एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और पुलिया से नीचे जा गिरी। उसमें लगभग 30 लोग सवार थे। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन लड़कियां और दो महिलाएं हैं। इनमें एक महिला और उसकी दो बेटियां शामिल हैं। इस हादसे में घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के लगभग दो सौ श्रद्धालु अलग-अलग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर रतनगढ़ माता के मंदिर जा रहे थे।

सुबह 4.30 बजे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक थाना पाली के पास सुबह चार बज कर करीब 30 मिनट पर यह दुर्घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि वाहन सड़क से उतरकर पलट गया और 15 फुट नीचे पुलिया में जा गिरा। भांडेर के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) कार्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक को झपकी आ गई, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सोनम (11), क्रांति (17), सीमा (30), कामनी (19) और रोशनी (17) के रूप में हुई है।

17 घायल दतिया जिला अस्पताल में भर्ती 

प्रभारी कलेक्टर कमलेश भार्गव और पुलिस अधीक्षक (एसपी) वीरेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे। घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसडीओपी ने बताया कि घायलों में से 17 को दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो को ग्वालियर और एक को झांसी रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दतिया में पांच लोगों की मौत पर दुख जताया है। (इनपुट-एजेंसी)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement