Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. महाराष्ट्र: कुत्तों से बचने के लिए बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चढ़ गई गाय, क्रेन की मदद से नीचे उतारा

महाराष्ट्र: कुत्तों से बचने के लिए बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चढ़ गई गाय, क्रेन की मदद से नीचे उतारा

आवारा कुत्तों द्वारा पीछा किए जाने पर एक जर्सी गाय इमारत के परिसर में घुस गई और एक संकरी लकड़ी की सीढ़ी से तीसरी मंजिल पर चढ़ गई। जब स्थानीय लोग गाय को नीचे नहीं उतार सके तो उन्होंने दमकल विभाग को फोन किया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 16, 2025 11:08 pm IST, Updated : May 16, 2025 11:08 pm IST
cow- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA गाय को क्रेन की मदद से नीचे उतारा।

महाराष्ट्र के पुणे में एक पारंपरिक इमारत ‘वाड़ा’ के लोगों की नींद शुक्रवार सुबह उस समय शोरगुल से खुल गई जब आवारा कुत्तों से बचने के लिए एक गाय इमारत की तीसरी मंजिल पर चढ़ गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना रविवार पेठ इलाके के परदेसी वाड़ा में सुबह करीब 6 बजे की है।

क्रेन और सुरक्षा बेल्ट का किया इस्तेमाल

दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, आवारा कुत्तों द्वारा पीछा किए जाने पर एक जर्सी गाय इमारत के परिसर में घुस गई और एक संकरी लकड़ी की सीढ़ी से तीसरी मंजिल पर चढ़ गई। उन्होंने बताया कि जब स्थानीय लोग गाय को नीचे नहीं उतार सके तो उन्होंने दमकल विभाग को फोन किया। दमकल विभाग के अधिकारी ने बतया कि गाय को सीढ़ियों से नीचे नहीं लाया जा सका। अंतिम उपाय के रूप में, हमने उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए क्रेन और सुरक्षा बेल्ट का इस्तेमाल किया।’

घटना की सोशल मीडिया पर चर्चा

इस घटना की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हुई। यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। आवारा कुत्तों से निजात पाने के लिए लोगों ने जरूरी कदम उठाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाया जाना चाहिए। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

दरवाजे के बाहर खड़ा था मगरमच्छ, हलक में आ गई मालकिन की जान, फिर कुत्ते ने जो किया वह देख दिल हो जाएगा खुश

हैदराबाद: गलत पते पर लोन की किश्त वसूलने पहुंच गया रिकवरी एजेंट, नाराज मालिक ने कुत्ते से कटवाया, फोन भी तोड़ा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement