Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. हैदराबाद: गलत पते पर लोन की किश्त वसूलने पहुंच गया रिकवरी एजेंट, नाराज मालिक ने कुत्ते से कटवाया, फोन भी तोड़ा

हैदराबाद: गलत पते पर लोन की किश्त वसूलने पहुंच गया रिकवरी एजेंट, नाराज मालिक ने कुत्ते से कटवाया, फोन भी तोड़ा

मिलते-जुलते नाम के कारण लोन रिकवरी एजेंट गलत पते पर पहुंच गया। यहां मकान मालिक के साथ उसकी बहस हो गई। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और उसका फोन तोड़ दिया। वहीं, उसके कुत्ते ने भी एजेंट को काट लिया।

Edited By: Shakti Singh
Published : May 16, 2025 08:36 pm IST, Updated : May 16, 2025 08:36 pm IST
Representative Image- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV प्रतीकात्मक तस्वीर

तेलंगाना के हैदराबाद में एक लोन रिकवरी एजेंट को गलत पते पर जाना भारी पड़ गया। यहां मकान मालिक ने एजेंट को थप्पड़ जड़ दिया और उसका फोन भी तोड़ दिया। वहीं, मकान मालिक के कुत्ते ने भी एजेंट को काट लिया। इसके बाद एजेंट ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मामले में जांच शुरू कर दी है।

एक निजी बैंक में रिकवरी एजेंट का काम करने वाला पीड़ित क्रेडिट कार्ड का भुगतान लेने के लिए गलती से गलत पते पर आ गया था। यहां उसे कथित तौर पर एक कुत्ते ने काट लिया। पुलिस के अनुसार, रिकवरी एजेंट गलत पते पर पहुंच गया था, क्योंकि मकान मालिक का नाम वास्तविक डिफॉल्टर के नाम से मिलता-जुलता था। एजेंट के पास ग्राहक की तस्वीर नहीं थी, जिसके कारण यह गड़बड़ी हुई।

मकान मालिक ने मारपीट की

रिकवरी एजेंट के आने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आरोपी मकान मालिक ने कहा कि बैंक का उस पर कोई बकाया नहीं है। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और गुस्साए मकान मालिक ने कथित तौर पर एजेंट को थप्पड़ मारा और उसका फोन तोड़ दिया। आरोपी ने इस दौरान अपने कुत्ते को भी खुला छोड़ रखा था, जिसने एजेंट को काट लिया। बताया गया कि तीखी नोकझोंक के बीच मकान मालिक के कुत्ते ने रिकवरी एजेंट के पैर में काट लिया।

पुलिस ने क्या कहा? 

पुलिस ने बताया कि रिकवरी एजेंट की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। रिकवरी एजेंट को बाद में गलत पते पर पहुंचने की अपनी गलती का एहसास हुआ। पुलिस की मदद से घायल रिवकवरी एजेंट को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज हुआ। (इनपुट- पीटीआई)

ये भी पढ़ें-

गुजरात में बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी डॉक्यूमेंट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 13-14 नकली पहचान पत्र बरामद

सिक्योरिटी लाइसेंस रद्द होने पर सेलेबी की सफाई, कहा- 'न हम तुर्की की कंपनी, न एर्डोगन परिवार से नाता'

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement