तेलंगाना के हैदराबाद में एक लोन रिकवरी एजेंट को गलत पते पर जाना भारी पड़ गया। यहां मकान मालिक ने एजेंट को थप्पड़ जड़ दिया और उसका फोन भी तोड़ दिया। वहीं, मकान मालिक के कुत्ते ने भी एजेंट को काट लिया। इसके बाद एजेंट ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मामले में जांच शुरू कर दी है।
एक निजी बैंक में रिकवरी एजेंट का काम करने वाला पीड़ित क्रेडिट कार्ड का भुगतान लेने के लिए गलती से गलत पते पर आ गया था। यहां उसे कथित तौर पर एक कुत्ते ने काट लिया। पुलिस के अनुसार, रिकवरी एजेंट गलत पते पर पहुंच गया था, क्योंकि मकान मालिक का नाम वास्तविक डिफॉल्टर के नाम से मिलता-जुलता था। एजेंट के पास ग्राहक की तस्वीर नहीं थी, जिसके कारण यह गड़बड़ी हुई।
मकान मालिक ने मारपीट की
रिकवरी एजेंट के आने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आरोपी मकान मालिक ने कहा कि बैंक का उस पर कोई बकाया नहीं है। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और गुस्साए मकान मालिक ने कथित तौर पर एजेंट को थप्पड़ मारा और उसका फोन तोड़ दिया। आरोपी ने इस दौरान अपने कुत्ते को भी खुला छोड़ रखा था, जिसने एजेंट को काट लिया। बताया गया कि तीखी नोकझोंक के बीच मकान मालिक के कुत्ते ने रिकवरी एजेंट के पैर में काट लिया।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि रिकवरी एजेंट की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। रिकवरी एजेंट को बाद में गलत पते पर पहुंचने की अपनी गलती का एहसास हुआ। पुलिस की मदद से घायल रिवकवरी एजेंट को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज हुआ। (इनपुट- पीटीआई)
ये भी पढ़ें-